हल्द्वानी: मॉनसून के साइडइफेक्ट दिखने लगे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश से भूसख्लन होने लगा है। मलबा सड़क पर गिर रहा है और नुकसान पहुंचा रहा है। इसी तरह हल्द्वानी—भीमताल मार्ग पर रानीबाग में पहाड़ी दरक गई। मलबा ने रानीबाग पुल के पुश्ते को क्षतिग्रस्त कर गया। सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने पुल पर से आवागमन को रोक दिया है। अब भीमताल को जाने वाले वाहन ज्योलीकोट— गेठिया—भवाली मार्ग से भेजे जा रहे हैंं।
जानकारी के अनुसार कल देर रात पहाड़ी से आया मलबा पुल के एक पुयते को क्षतिग्रस्त कर गया। बता दें कि रानीबाग में नया पुल भी निर्माणाधीन है। इस नए निर्माणाशीन पुल को नुकसान पहुंचने की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि पुराने पुल की स्थिति को देखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन ने तुरंत यातायात को रोक दिया। इस मार्ग से जाने वाले लोगों को वाया ज्योलीकोट भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में Curfew को 27 जुलाई तक बढ़ाया जाएगा, बाजार दुकानदारों के नहीं मिलेगी छूट
यह भी पढ़ें: सुरेश रैना के फूफा की हत्या का खुलासा, बरेली से पकड़ा गया मुख्य आरोपी
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में अंडर-19 क्रिकेट ट्रॉयल 22 जुलाई से होंगे,खिलाड़ी पंजीकरण जरूर करें
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी ऊंचापुल निवासी पीयूष तिवारी का यंग स्टार क्रिकेट लीग में हुआ चयन