Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: उत्तराखंड का सबसे बड़ा ठग रितेश पांडे, अब पत्नी की संपत्ति जब्त करने का आदेश जारी


हल्द्वानी: नौकरी के नाम पर करोड़ों की संपत्ति जोड़ने वाले ठग रितेश पांडे की मुश्किले बढ़ती जा रही है। पुलिस अब ठग की पत्नी की संपत्ति को जब्त करेगी। गैंगेस्टर रितेश पांडे ने ठगी कर जुटाई करोड़ों की संपत्ति अब पुलिस जब्त करने जा रही है। कोर्ट ने संपत्ति जब्तीकरण के आदेश दे दिए हैं। 

कुमाऊं आईजी डॉ. नीलेश आनन्द भरणें ने बताया कि ठग रितेश पाण्डे निवासी जेल रोड तिराहा, आदित्य मेहरा निवासी मल्लीताल नैनीताल, कविता मेहरा निवासी मल्लीताल नैनीताल द्वारा गिरोह बनाकर सरकारी नौकरी में भर्ती कराने के एवज में आम जनता के साथ घोखाधड़ी कर अवैध रूप से करोड़ों की संपत्ति जुटाई है। मामले के सामने आने के बाद थाना मुखानी में गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत कराया गया, जिसकी विवेचना की जा रही है।

Join-WhatsApp-Group

जांच के दौरान सामने आया है कि अभियुक्त रितेश पाण्डे की पत्नी पिंकी पांडे के नाम भी लाखों की संपत्ति है। पिंकी पाण्डे ने वर्ष 2014 में मुखानी 30 लाख रुपये का मकान खरीदा था।एक्टिवा स्कूटी संख्या यूके 04एई 7498 और कार संख्या यूके 04 एएफ 7776 खरीदी गई है। दोनों की अनुमानित कीमत 7 लाख रुपए है। आईजी ने बताया कि अभियुक्त रितेश पाण्डे व उसकी पत्नी पिंकी पाण्डे के पास वैध आय के स्रोत नहीं है तथा अभियुक्त की पत्नी घरेलू महिला है।

अभियुक्त के पिता द्वारा अभियुक्त के क्रियाकलापों से तंग आकर अपनी सम्पत्ति से बेदखल की कार्यवाही की गयी है । अभियुक्त के विरूद्ध उत्तराखण्ड में विभन्न जनपदों के थानों में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी के मामले दर्ज किए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने आरोपी व उसकी पत्नी के नाम पर मौजूद 37 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए हैं। 

To Top