
Rakshit Dalakoti: Uttarakhand: Under-19: COOCH BEHAR TROPHY: क्रिकेट के मैदान से उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। कूच बिहार ट्रॉफी में हल्द्वानी निवासी रक्षित डालाकोटी ने महाराष्ट्र के खिलाफ दोहरा शतक जमाया है। घरेलू क्रिकेट में रक्षित के बल्ले से निकाला ये पहला शतक है, जो उन्होंने दूसरे शतक में तब्दील किया। रक्षित इस साल शानदार फार्म नजर आ रहे हैं और पहले मुकाबले में भी उन्होंने शानदार 88 रनों की जूझारू पारी खेली थी।
काशीपुर में उत्तराखंड और महाराष्ट्र के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। पहला दिन उत्तराखंड के बल्लेबाजों के नाम रहा। उत्तराखंड ने पहला दिन खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 382 रन बना लिए हैं। रक्षित डालाकोटी नाबाद 210 नाबाद और आदित्य नैथानी नाबाद 156 रन पर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 369 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है। रक्षित ने अब तक 273 गेंदों का सामना किया है। उनके बल्ले से 31 चौके और तीन छक्के निकले। दूसरी तरफ आदित्य ने 249 गेदों में 156 रन बना लिए हैं। उन्होंने 249 गेंदों में 3 छक्के और 21 चौके जड़े हैं।
रक्षित डालाकोटी ने 273 गेंदों में नाबाद 210 रन बनाए। उनके बल्ले से तीन छक्के और 31 चौक निकले। बता दें इससे पहले साल 2022 में रक्षित उत्तराखंड अंडर- 16 टीम के लिए भी कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं। वहीं वो राज्य के उन युवा खिलाड़ियों में शामिल है जिन्होंने अपने प्रदर्शन से अपना नाम कमाया है।
कोच दान सिंह कन्याल रक्षित के प्रदर्शन से संतुष्ट नजर आए। हालांकि उन्होंने रक्षित के पिछले मैच में 88 रनों की पारी की ज्यादा तारीफ की। कोच का कहना है कि पिछले मैच जो संयम रक्षित ने दिखाया उसका फायदा इस मैच में मिला है। रक्षित ने कर्नाटक के खिलाफ 185 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली थी।






