हल्द्वानीः स्वास्थ्य का अधिकार जनता का सबसे पहला अधिकार होतो है लेकिन शहर में बेहतर सवास्थ्य सेवाओं के अभाव में रोजाना हजारों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शहर में बीते कुछ दिनों से स्वास्थ्य सेवाऐं चरमरा चुकी हैं। इसके चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सरकारी अस्पताल का तो भगवान ही मालिक है। कभी डॉक्टर हड़ताल पर चले जा रहें हैं तो कभी अस्पताल के एक्स रे सुविधा ठप हो जा रही हैं। ऐसा मी मालमा एसटीएच से सामने आया है। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में एक्स-रे सुविधा ठप हो गई है। गुरुवार को अस्पताल की दूसरी एक्स-रे मशीन भी खराब हो गई।
बता दें कि एक्स रे मशीन खराब होने के चलते इमरजेंसी, ओपीडी और वार्डों में भर्ती मरीजों के एक्स-रे नहीं हो पाए। सड़क हादसों में घायल होकर आने वाले लोगों को अस्पताल में इलाज भी नहीं मिल पा रहा। सड़क हादसे में घायल होकर आए चार लोगों का एक्स-रे नहीं हो पाया। वहीं ओपीडी और आईपीडी के करीब 300 से अधिक मरीज एक्स-रे नहीं करवा सके।
एसटीएच की बदहाल व्यवस्थाएं आम आदमी के लिए मुसीबत बन चुकी हैं। रेडियोलॉजी विभाग में दो एक्स-रे मशीनें थी। इसमें एडवांस एक्स-रे मशीन मंगलवार को खराब हो गई थी। वहीं दूसरी मशीन से इमरजेंसी, आईपीडी में भर्ती मरीजों के एक्स-रे हो रहे थे। मगर गुरुवार दोपहर दूसरी मशीन भी खराब हो गई। इसके बाद पूरे एसटीएच में एक्स-रे सुविधा ठप हो गई। सड़क हादसों में घायल होकर आए चार मरीज बिना एक्स-रे करवाए ही लौट गए।
एमएस डॉ. अरुण जोशी का कहना है कि एक्स-रे बंद होने की वजह से बहुत सारी समस्या खड़ी हो गई है। रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को एक मशीन ठीक हो जाएगी। मशीन खराब होने की वजह से दूर दराज से आए मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
छींकते हुए यूरिन कि समस्या,देखिए साहस होम्योपैथिक वीडियो टिप्स