हल्द्वानी: जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश की तैयारियों में जुटे विद्यार्थियों के लिए अहम जानकारी सामने आ रही है। इस साल प्रवेश परीक्षा होगी, कोरोना वायरस के चलते प्रवेश परीक्षाओं को लेकर जो संशय था वह दूर हो गया है। जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। पंजीकरण के लिए ऑनलाइन विंडो 22 अक्टूबर से शुरू हो गई है और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाने के लिए होने वाली चयन परीक्षा की तारीख 10 अप्रैल 2021 रखी गई है।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी से आगरा, लखनऊ और मथुरा के लिए रोडवेज बसें शुरू, टाइमिंग जरूर जानें
यह भी पढ़ें: कोरोना में ड्यूटी बनी पहला फर्ज,मैटरलिटी लीव छोड़ ऑफिस लौटी SDM सौम्या पाण्डेय
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र www.navodaya.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार 75 फ़ीसदी ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों को आरक्षण दिया जाएगा । एक तिहाई स्थान बालिकाओं के लिए जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग हेतु भी भारत सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: हर महीने ईमानदार रोडवेज चालक-परिचालक को मिलेगा इनाम और सम्मान
यह भी पढ़ें: खुशखबरी:दुनिया में विख्यात भारत के आखिरी गांव माणा में पहुंची बैंकिंग सेवा
जिले के सरकारी, मान्यता प्राप्त विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2020-21 में कक्षा 5वीं में अध्यनरत, जिनकी जन्म तिथि एक मई 2008 से 30 अप्रैल 2012 के मध्य हो और कक्षा-3 व 4 किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय से प्रत्येक पूर्ण शैक्षणिक सत्र में अध्ययन और उत्तीर्ण की हो वह बालक-बालिका आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रदत्त अभ्यर्थी के कक्षा 5 में अध्ययन करने का प्रमाणपत्र भी निर्धारित प्रपत्र में भरकर अपलोड किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन भरने, प्रमाणपत्र का प्रारूप और प्रवेश प्रक्रिया संबंधित अन्य जानकारी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: अच्छी खबर:हल्द्वानी के रवि नेगी बने उत्तराखंड अंडर-23 क्रिकेट टीम के सहायक कोच
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: घर से निकलने से पहले जरूर देखे ट्रैफिक प्लान,13 रूटों पर हुआ है बदलाव