Uttarakhand News

उत्तराखंड में लगातार दूसरे साल स्थगित हुई कांवड़ यात्रा

उत्तराखंड में लगातार दूसरे साल स्थगित हुई कांवड़ यात्रा

देहरादून: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगातार दूसरे साल प्रदेश सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण के कारण ये फैसला लिया गया है। इस बारे में मुख्य सचिव ओमप्रकाश द्वारा जानकारी दी गई है। मुख्य सचिव ने बताया कि एक-दो दिन के अंदर आदेश भी जारी हो जाएंगे।

गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना वायरस के अटैक के बाद कांवड़ यात्रा को स्थगित किया गया था। इस बार अप्रैल से पहले तक सब कुछ ठीक लग रहा था। मगर फिर दूसरी लहर ने आकर दोबारा यात्रा करने वाले भक्तजनों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: नैनीताल में शुरू हुआ रोपवे का संचालन, सुबह 8 बजे से 5 बजे तक सैलानी करेंगे सैर

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बढ़ेगा Curfew,हल्द्वानी में शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने भरी हामी

लाजमी है कि शासन की एक नज़र कोरोना की संभावित तीसरी लहर पर भी है। इसे देखते हुए कांवड़ यात्रा इस बार भी स्थगित की गई है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस फैसले के अनुरूप आदेश जारी किए जाएंगे।

इसके अलावा आपको बता दें कि एक जुलाई से चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिलों के स्थानीय निवासियों के लिए शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) तैयार कर ली है। इसे भी सार्वजनिक किया जाना है। बहरहाल यह एसओपी केवल 11 जुलाई तक के लिए होगी। इसके बाद कोविड के दृष्टिगत परिस्थितियों की समीक्षा कर आगे फैसला लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 4 महीने बाद आए सबसे कम कोरोना के मामले,अब केवल तीन कंटेनमेंट जोन

यह भी पढ़ें: दिल्ली से नैनीताल आ रहे 4 पर्यटकों की सड़क हादसे में मौत,नाले में गिरी गई कार

यह भी पढ़ें: मन की बात में PM मोदी ने पौड़ी के सच्चिदानंद भारती की तारीफ की…

यह भी पढ़ें: तिरंगे से लिपटकर देवभूमि पहुंचे वीर मनदीप नेगी,मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया नमन

To Top