Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड में बढ़ेगा Curfew,हल्द्वानी में शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने भरी हामी

हल्द्वानी: शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ हल्द्वानी दौरे पर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कोरोना वायरस के सुरक्षा हेतु Curfew पर पूछे गए सवाल का भी जवाब पत्रकारों को दिया। उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार के प्रयास लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड कर्फ्यू अभी और आगे बढ़ाया जाएगा।

वहीं कुछ और छूट दिए जाने की बात उन्होंने कही। राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटलों को पूरे संसाधनों के साथ तैयार कर दिया गया है। सभी हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की व्यवस्था करा दी गई है। उत्तराखंड में 6 जुलाई तक Curfew बढ़ाए जाने की बात कही जा रही है।

एक जुलाई से चारधाम यात्रा को भी शुरू किया जाएगा। बद्रीनाथ धाम के दर्शन चमोली जिले वालों को करने दिया जाएगा। जबकि केदारनाथ के दर्शन रुद्रप्रयाग एवम उत्तरकाशी के लोग गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के दर्शन कर सकेंगे। चारधाम यात्रा में एक बड़े अधिकारी की भी तैनाती की जाएगी ताकि कोर्डिनेशन स्थापित हो सके। जिला प्रशासन और बोर्ड भी सभी व्यवस्था पर नजर रखेगा। वही सभी तीर्थ पुरोहितों और मंदिर समिति के लोगों का वैक्सीनेशन कराया जाएगा, साथ ही सभी यात्री कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करेंगे। सभी यात्रियों के पास कोरोना वायरस नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए।

To Top