काशीपुर: कोरोना वायरस से जनता की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है। सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन घर में रहने की अपील जवता से कर रहा है। लेकिन महामारी को कई लोग हल्के में ले रहे हैं। इन लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई कर रही है। ताजा मामला काशीपुर से सामने आ रहा है। एक परिवार ने बिना अनुमति गुरुद्वारे में शादी का समारोह रखा। इस मामले की सूचना पुलिस को जैसे ही मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज आठ लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि सभी को जमामनत दे गई है। शादी की रश्म पूरी हो गई थी।
वहीं इस शादी पर एक परिवार ने वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। बाजपुर के रहने वाले उपकार सिंह का कहना है कि मुरादाबाद निवासी लडकी की उनके बेटे से तय हुई थी। 30 मार्च को शादी की तारीख भी फाइनल हो गई थी। इस दौरान वधू पक्ष ने वादाखिलाफी करते हुए बिना कोई पूर्व सूचना दिया शादी दूसरे परिवार में कर दी। इसको लेकर उन्होंने तहरीर भी दी है। उनका कहना है कि मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट की शरण लेनी पडेगी।