Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के सभी लिकेज हो बंद… कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जल संस्थान को दी डेडलाइन

हल्द्वानी: काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी शहर में हाल में हुए जलभराव से निजात दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और तात्कालिक रूप से शहर में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था तलाशने के निर्देश दिए। आगे पढ़ें…

इस दौरान नगर निगम, सिंचाई विभाग, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग को आपसी समन्वय से नहरों में ओवरफ्लो होने वाले स्थानों का चिन्हीकरण करते हुए सिंचाई की नहर की सफाई करने के निर्देश दिए। साथ ही बद्रीपुरा में घरों में पानी घुसने की स्थिति को रोकने के लिए सिंचाई विभाग की नहर में दीवार ऊंची करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। आगे पढ़ें…

शहर में जल संस्थान के लीकेज चेक की कोई क्रियाविधि न होने पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जलसंस्थान के अधिकारियों को 10 दिन के भीतर शहर के सारे लीकेज बन्द करने के निर्देश दिये। इस सम्बन्ध में सिटी मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी को 10 दिन पश्चात जलसंस्थान के लीकेज को मौके पर निरिक्षण करने के निर्देश दिए।

To Top