नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाएं एक सितंबर से शुरू होंगी। कोरोना वायरस के चलते पिछले दो सत्र से परीक्षाओं के आयोजन में विलंब हो रहा है। परीक्षाओं के आयोजन हेतु कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की गत 8 जुलाई को हुई परीक्षा समिति तथा 9 जुलाई को हुई विद्या परिषद की बैठक हुई। इसके बाद फैसला लिया गया कि विश्वविद्यालय की वर्ष 2021 की स्नातक वार्षिक पद्धति की प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की तथा स्नातक, स्नातकोत्तर की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं एक साथ ही शुरू होंगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचसीएस बिष्ट ने बताया कि परीक्षाएं एक सिंतबर से होंगी। परीक्षाओं के लिए दो घंटे का समय रखा गया है तथा प्रश्न पत्र का प्रारूप पूर्व की तरह लघु एवं दीर्घ उत्तरीय दो खंडों का होगा। इन परीक्षाओं के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे और इसके लिए पोर्टल जल्द खोला जाएगा।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड मांगे भू-कानून,नहीं तो पूरे प्रदेश में होगा उग्र प्रदर्शन
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में बड़ा हादसा, गौला नदी में डूबे दो भाई
यह भी पढ़ें: आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा उत्तराखंड की जनता के पास हैं केवल दो विकल्प
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड में हज़ारों युवाओं के साथ धोखा, सरकारी भर्ती का भर्जी विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल
यह भी पढ़ें: BCCI का बड़ा अपडेट, ऋषभ पंत ने कोरोना वायरस को दी मात