Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड में भूस्खलन से बंद हुए कई रास्ते, कुमाऊं विश्वविद्यालय ने स्थगित की सभी परीक्षाएं

उत्तराखंड में भूस्खलन से बंद हुए कई रास्ते, कुमाऊं विश्वविद्यालय ने स्थगित की सभी परीक्षाएं

नैनीताल: इस वक्त की बड़ी खबर कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए है। दरअसल कुमाऊं विवि प्रबंधन के खराब मौसम के मद्देनजर छात्रहितों में परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया है। विवि ने तीन दिनों के लिए सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। गौरतलब है कि नैनीताल जिले में मौसम की मार को देखते हुए परीक्षाएं आयोजित करना नुकसानदायक कदम साबित हो सकता था।

नैनीताल जिले में तीन दिनों से हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। नैनीताल में सारी सड़कें पानी से जलमग्न हो गई हैं। नैनी झील का पानी इतिहास में पहली बार इस कदर सड़कों पर भर गया है। पुलिस फोर्स भी राहत बचाव कार्य में जुटे दलों के साथ लगातार काम कर रही है।

गौरतलब है कि भारी बारिश के बीच पढ़ाई पर असर पड़ा है। खासकर, कुमाऊं विश्वविद्यालय की बात करें तो, विवि की परीक्षाओं पर इसका प्रभाव पड़ा है। विवि ने छात्रहितों के लिए दिनांक 21, 22 व 23 अक्टूबर को होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। साथ ही आदेश में कहा गया है ति दिनांक 25 अक्टूबर से विवि की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम की तरह ही यथावत आयोजित की जाएंगी।

विवि का मानना है कि विगत दिवस उत्तराखंड में भारी वर्णा के कारण आपदा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध हुए हैं। ऐसे में विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र पहुंच पाना काफी कठिन है। इसलिए परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। बहरहाल आदेशानुसार उक्त तीन दिवसों की परीक्षा का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम विवि की वेबसाइट के माध्यम से शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि बीते दिन ही विवि ने दो परीक्षाएं स्थगित की थी। जिसमें बीएड चतुर्थ सेमेस्टर व एमएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं शामिल थी।

To Top