Life Style

किडनी Failure की परेशानी होगी दूर, साहस होम्योपैथिक वीडियो टिप्स

किडनी Failure की परेशानी होगी दूर, साहस होम्योपैथिक वीडियो टिप्स

हल्द्वानी: पिछले कुछ सालों से किडनी फेलियर के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसा स्वास्थ्य के प्रति ध्यान ना देना और अन्य कारणों से हो सकता है। किडनी में क्रिटिनिन और यूरिया लेवल के बढ़ने से यह समस्या सामने आती है। साहस होम्योपैथिक हल्द्वानी के डॉक्टर नवीन पांडे लंबे वक्त से किडनी के मरीजों को देख रहे हैं और उनका सफल इलाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 2 दशकों में किडनी की बीमारी लगातार बढ़ रही है। पहले ये समस्या बुजुर्गों में होती थी लेकिन अब युवाओं को भी यह बीमारी परेशान कर रही है। कई लोगों को डायलिसिस करवानी पड़ती है। इसके अलावा हीमोग्लोबिन का बढ़ना और कम होने व उल्टी करने का मन होना ये सभी किडनी से संबधित बीमारी होने से हो सकता है। डॉक्टर नवीन पांडे ने बताया कि जब क्रिटिनिन बढ़ता है तो हीमोग्लोबिन कम होता है। जब कभी किसी का यूरिया बढ़ता है तो उसे उल्टी होने जैसा लगता है। उन्होंने कहा कि पुरुषों को प्रोस्टेड होने के वजह से भी किडनी की बीमारी होती है। अधिक एटिबॉयोटिक का इस्तेमाल करना भी इसका कारण होता है। डॉक्टर नवीन पांडे ने एक वीडियो के माध्यम से किडनी फेलियर के संबंध में टिप्स दी है।

To Top