Nainital-Haldwani News

नैनीताल पुलिस ने गाड़ी में लगाया जैमर तो युवक बोला मैं सीएम का भतीजा हूं, इसे खोलो, कटा चालान

After a fault, vehicle owner said he is the nephew of Uttarakhand CM

नैनीताल: सरोवर नगरी में पर्यटकों की आवाजाही का सिलसिला लगातार जारी है। इसी दौरान एक मामला सामने आया है। नो पार्किंग में एक युवक ने गाड़ी खड़ी की तो पुलिस ने उसमें जैमर लगा दिया। जिसे देख युवक बोला वह सीएम का भतीजा है। यह कह कर हेकड़ी दिखाने लगा। बाद में जैसे तैसे सच सामने आया तो उसका चालान काटा गया।

दरअसल गुरुवार शाम भवाली क्षेत्र की बात है जब नो पार्किंग में खड़े वाहनों में तल्लीताल पुलिस ने जैमर लगा दिए। पुलिसकर्मियों के डांठ पर लौटते ही एक वाहन स्वामी ने एसआइ दीपक बिष्ट को फोन मिला कर तुरंत जैमर खोलने की मांग की।

Join-WhatsApp-Group

पूछने पर वह बोला कि मैं उत्तराखंड सीएम का भतीजा हूं, मेरी गाड़ी का जैमर फौरन हटाया जाए। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवक के साथ तनातनी हो गई। तब पुलिस ने वाहन में बैठी तीन किशोरियों से सारा मामला जानना चाहा तो सच सामने आया।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी व पहाड़ों को मिल रही घटिया चीनी, विभाग ने अब तक 86 कुंतल काली चीनी पकड़ी

यह भी पढ़ें: CBSE ने जारी किए निर्देश, स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण करें अधिकारी, जानें क्यों…

एक तरफ किशोरियों ने बताया कि युवक एक शिक्षक है, जिसके साथ वे नैनीताल मेम वीडियो शूट के सिलसिले में आई हैं। वहीं दूसरी ओर स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि युवक किशोरियों से मारपीट भी कर रहा था। बहरहाल बाद में युवक छोड़ देने की गुहार लगाने लगा।

एसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि बड़ा खुदागंज पीलीभीत यूपी निवासी सानू अख्तर के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई। किशोरियों के स्वजनों से बातचीत होने के बाद युवक को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें: मसूरी कैंपटी फॉल: पर्यटकों, आपको घूमने की इजाज़त दी गई थी कोविड नियमों की धजिज्यां उड़ाने की नहीं

यह भी पढ़ें: बदरीनाथ और गौरीकुंड हाईवे पर बनाए गए डेंजर जोन, हर पल तैनात रहेगी एंबुलेंस

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: हरकी पैड़ी में हुक्का पी रहे युवकों की तीर्थ पुरोहितों ने कर दी पिटाई

यह भी पढ़ें: 100 दिन बाद उत्तराखंड में आई हैप्पी न्यूज, कोरोना से मौत का एक भी मामला नहीं…

To Top