हल्द्वानी: राज्य में कोरोना वायरस के मामले फिर से सामने आने लगे हैं। साल 2021 जनवरी के बाद कोरोना वायरस के मामलों ने पहली बार 200 का आंकड़ा पार किया है जो चिंता का विषय है। बुधवार को उत्तराखंड में 200 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 49 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। राज्य में वर्तमान में 1115 कोरोना के पॉजिटिव एक्टिव मरीज हैं। राज्य में कुल कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 98880 हो गई है और 94,634 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया। अब तक राज्य में 1706 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हुई है। बुधवार को राज्य में मौत का कोई भी मामला सामने नहीं आया जो राहत भरी बात है।
Uttarakhand reports 200 new #COVID19 cases and 49 recoveries today, no deaths reported.
— ANI (@ANI) March 24, 2021
Total cases 98,880
Total recoveries 94,634
Death toll 1706
Active cases 1115 pic.twitter.com/eVOEksSgns
ल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 200 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 63 ,हरिद्वार से 71, नैनीताल जिले से 22, उधमसिंह नगर से 14 ,पौडी से 08 , टिहरी से 08, चंपावत से 0, पिथौरागढ़ से 05 ,अल्मोड़ा 01, बागेश्वर से 0, चमोली से 0 , रुद्रप्रयाग से 08 ,उत्तरकाशी से 0 मामले सामने आए हैं।
साल के सर्वाधिक मामलों पर एक नजर
200, 24 मार्च
137, 21 मार्च
236, 16 जनवरी
122, 23 जनवरी
110, 17 मार्च
104, 22 मार्च
103, 04 फरवरी
100, 04 मार्च