नैनीताल: कोरोना संक्रमण कम होते ही एक बार फिर सरोवर नगरी समेत प्रदेश के तमाम पर्यटन स्थल खचाखच भरने लगे हैं। नैनीताल व मसूरी में तो आलम यह है कि सड़कों पर जाम है और होटलों में जगह नाम मात्र बची है। देर शाम पहुंचे कई पर्यटकों को तो लौटना भी पड़ा।
लाजमी है कि कोरोना के मामलों में गिरावट आने के बाद सैलानी गर्मियों की छुट्टियां मनाने पहाड़ों की ओर आ रहे हैं। इसी क्रम में वीकेंड होने के चलता पर्यटकों का काफी जमावड़ी नैनीताल व मसूरी पहुंच गया। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें: इतिहास बदलने के साथ कुमाऊं से मिला उत्तराखंड को युवा मुख्यमंत्री
यह भी पढ़ें: कांवड़ियों को रोकने के लिए उत्तराखंड की सीमाओं को सील करने की तैयारी
नैनीताल में सड़कें खचाखच दिखीं तो वहीं मसूरी में पर्यटकों का हुजूम उमड़ने से करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। यहां होटल और गेस्ट हाउस भी फुल हो चुके हैं। देर शाम पहुंचे कई पर्यटकों को लौटना भी पड़ा।
बता दें कि दून में सहस्रधारा, गुच्चूपानी, मालदेवता, शिखर फाल समेत तमाम स्थलों पर सैलानियों की खासा भीड़ देखने को मिल रही है। देखा जाए तो तीन महीने से पर्यटकों को इस मौके का इंतजार था। ऐसे में अब उनके साथ कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं।
यह भी पढ़ें: CM बनने के बाद पहली बार बोले पुष्कर सिंह धामी, कहा जनता का भरोसा जीतेंगे
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज: उत्तराखंड का बदला इतिहास, सबसे युवा मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का बदलेगा इतिहास… सबसे युवा मुख्यमंत्री मिलना तय !