हल्द्वानी: साहसिक गतिविधियों में जितना आनंद आता है, उतना ही हादसों का भी भय रहता है। भीमताल में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक गंभीर हादसा घट गया। बुधवार को हुए इस हादसे में तल्लीताल के युवक के हाथ-पैर टूट गए। जिसके बाद उसे फौरन हल्द्वानी अस्पताल पहुंचाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युवक की हालत नहीं सुधरी तो उसे दिल्ली ले जाया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
यूं तो भीमताल अपने सौंदर्य के लिए भी हरेक पर्यटकों को आकर्षित करता है। मगर अब शहर में पैराग्लाइडिंग और अन्य साहसिक गतिविधियों के आ जाने से और भी पर्यटक भीमताल की ओर आना पसंद करते हैं। चूंकि आसपास में कई पैराग्लाइडिंग साइटें खुल गई हैं तो हादसों का डर भी रहता है। एक ऐसे ही हादसे ने बुधवार करीब तीन बजे पांडे गांव की साईट पर हर किसी को सहमा दिया।
यह भी पढ़ें: जनशताब्दी ट्रेन का बदला नाम,अब पूर्णागिरि एक्सप्रेस के नाम से जानी जाएगी यह ट्रेन
हुआ यूं कि पैराग्लाइडर के उड़ने से पहले साइड में खड़े तीन चार युवक टेक ऑफ कराने में उसकी मदद कर रहे थे। ऐसा अमुमन होता है। मगर इस दफा तल्लीताल निवासी एक कर्मचारी का पैर फिसल गया और वह गिर पड़ा। जिससे उसके हाथ-पैर टूट गए और अन्य चोटें भी आईं। तुरंत के तुरंत अफरा-तफरी में घायल युवक को पैराग्लाइडिंग साइट मालिकों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
स्वास्थ्य केंद्र ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घायल को हल्द्वानी के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। अंत में हल्द्वानी के चिकित्सकों ने भी कहा कि स्थिति गंभीर हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक उसे बाद में दिल्ली ले जाया गया है। जहां उसका उफचार किया जा रहा है। फिलहाल मामले में किसी के द्वारा कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। थानाध्यक्ष कैलाश जोशी ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें: आवारा पशुओं को मिलेगा घर, हल्द्वानी नगर निगम गौलापार में बनाएगा पशु बाड़ा
यह भी पढ़ें: देहरादून-काठगोदाम स्पेशल एक्सप्रेस में मिलेगी शताब्दी एक्सप्रेस वाली सुविधा