Nainital-Haldwani News

नैनीताल में पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन की 12010 डोज़, प्रत्येक व्यक्ति के लिए आधा ml फिक्स


हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण से जीत हासिल करने के लिए अब भारत पूरी तरह तैयार है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 जनवरी से वैक्सीनेशन के लिए चार केंद्र बनाए गए हैं। नैनीताल जिले में पहले चरण में कोरोना वैक्सीन की 12010 डोज़ पहुंचेंगी। एक व्यक्ति को वैक्सीन की 0.5 एमएल डोज लगेगी। दूसरी डोज़ 28 दिन बाद लगानी होगी।

यह जानकारी सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने दी। उन्होंने बताया कि जनपद में 16 जनवरी को महिला चिकित्सालय हल्द्वानी, राजकीय मेडिकल कालेज, बीडी पांडे चिकित्सालय नैनीताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत होगी।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: कॉर्बेट नेशनल पार्क में कम होगा प्रदूषण, इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन की हुई घोषणा

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:निजी हॉस्पिटल में प्रशासन को मिली खामियां,50 हज़ार का ज़ुर्माना लगाया

एडीएम केएस टोलिया ने तैयारियों को लेकर गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन प्रोग्राम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर लापरवाही सामने आई तो ऐसे लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व कोविड महामारी कंट्रोल रेगुलेशन-2020 के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।

समीक्षा के दौरान ऊर्जा निगम, जल संस्थान, उद्योग, शिक्षा, समाज कल्याण आदि विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि नैनीताल जिले में वैक्सीन की 12010 डोज जल्द पहुंचा दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें: Low स्कोरिंग मैच में चमके रामनगर के अनुज रावत, दिल्ली ने आंध्रा को हराया

यह भी पढ़ें: नैनीताल जिले का कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम जारी,कोरोना संक्रमित अधिकारी की भी लगी ड्यूटी

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस की चपेट में आए हल्द्वानी मेयर, फेसबुक पर पोस्ट कर दी जानकारी

यह भी पढ़ें: सांसद मेनिका गांधी ने भ्रष्टाचार को लेकर लिखा पत्र,सीएम रावत ने दिए उच्च स्तरीय जांच के निर्देश

To Top