नैनीताल: होली रंगों का त्योहार है। होली बैर भूल कर एक दूसरे को गले लगाने का त्योहार है। लेकिन होली एक ऐसा त्योहार भी है जिस पर अजीबो-गरीब घटनाएं भी सामने आती रहती हैं। अब भला पानी के गुब्बारों के पीछे हुए विवाद को अजीबो-गरीब नहीं कहा जाए तो क्या कहा जाए।
नैनीताल मे पानी से गुब्बारे के पीछे हुए विवाद ने इतनी तूल पकड़ ली कि देखते ही देखते दो पक्ष मारपीट को आतुर हो गए। बहरहाल एक व्यक्ति घायल है। साथ ही पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मिल गई है।
यह भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश से बुरी खबर,ड्यूटी पर शहीद हुए बागेश्वर के मदन मोहन
यह भी पढ़ें: केदारनाथ हेलीसेवा बुकिंग एक अप्रैल से शुरू,किराए को लेकर यात्रियों के लिए खुशखबरी
हुआ यूं कि होेली पर्व को एंज़ॉय करते हुए कुछ बच्चे गुरुवार को मल्लीताल गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में खेल रहे थे। बच्चे पानी से भरे गुब्बारों को एक-दूसरे पर फेंक रहे थे। वहीं क्षेत्र में स्थित होटल में एक युवक काम करता है।
बच्चों ने पानी के कुछ गुब्बारे होेटल के अंदर फेंक दिए। जिसपर होटल में काम करने वाले युवक को गुस्सा आ गया। गुस्सा आया तो उसने बच्चों पर ईंट फेंके। बच्चों ने फौरन कुछ अन्य युवकों को मौके पर बुला लिया। फिर क्या था युवकोें ने होटल कर्मी को पीट दिया।
एसएसआई कश्मीर सिंह का कहना है कि घटना की सूचना मिली है। मामले में शिकायत होने के बाद ही कोई एक्शन लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:मास्क के बिना सरकारी हॉस्पिटल में एंट्री बंद,SDM ने कहा पर्चा भी ना बनाया जाए
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस उत्तराखंड:साल का दूसरा सबसे खराब दिन, एक मरीज की मौत ने बढ़ाई चिंता
यह भी पढ़ें: नैनीताल: पांच रुपए का मामला, छात्र ने मुख्यमंत्री से की सरकारी कर्मचारी की शिकायत