Nainital-Haldwani News

नैनीताल पुलिस का कमाल, चार महीने में 38 लाख रुपए के मोबाइल फोन किए बरामद


हल्द्वानी: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अक्टूबर से लेकर अभी तक चोरी हुए मोबाइलों को पकड़कर करीब ₹38 लाख की रिकवरी की गई है। इस काम को अंजाम देने के लिए उत्तराखंड पुलिस मोबाइल ऐप सेल को प्रभावी किया गया था।

एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने हल्द्वानी में हो रही प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आम जनता के मोबाइल खोने/चोरी होने की लिखित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इस पर कार्यवाही की गई है। उत्तराखंड पुलिस के मोबाइल एप्प सेल की मदद से अक्टूबर 2020 से फरवरी 2021 तक करीब 304 मोबाइल के आईएमईआई को एसओजी द्वारा सर्विलांस में लगाया गया था।

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखंड पुलिस मोबाइल ऐप टीम में नियुक्त समस्त कर्मचारियों ने प्रदेश के अतिरिक्त राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, और पश्चिम बंगाल से कुल 304 अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन को बरामद किया है। जिनकी कीमत लगभग 38,23,800 रुपए बताई जा रही है। इन पैसों की रिकवरी होना वाकई नैनीताल पुलिस के लिए बड़ी सफलता की बात है।

आपको बता दें कि जिला नैनीताल में मोबाइल ऐप टीम द्वारा वर्ष 2021 तक करीब 27 तो मोबाइल रिकवर किए गए हैं। यह अवधि मोबाइल ऐप के गठन से ताजा फरवरी महीने तक की है। 95000 रुपए को दो आईफोन, 312500 रुपए के 25 एमआई, 575000 रुपए के 40 रेडमी, 624000 रुपए के 58 ओप्पो, 864000 रुपए के 64 विवो, 375000 रुपए के 25 सैमसंग समेत सभी अन्य कंपनियों के फोनों को मिलाकर कुल 304 मोबाइल बरामद किए गए हैं। जिनसे 38 लाख 28 हजार 800 रुपए की रिकवरी हुई है।

To Top