Nainital-Haldwani News

नैनीताल: लंबे समय से एक जगह पर टिके पुलिसकर्मियों की बनाई जाएगी लिस्ट,फिर होगा ट्रांसफर

नैनीताल: लंबे समय से एक जगह पर टिके पुलिसकर्मियों की बनाई जाएगी लिस्ट, फिर होगा ट्रांसफर

हल्द्वानी: जिन पुलिसकर्मियों को एक ही जगह पर तैनात हुए सालों हो गए हैं, अब उनके ट्रांसफर का वक्त आ गया है। जी हां, नैनीताल पुलिस तैयारी में है कि जो भी पुलिस कर्मी काफी समय से एक ही चौकी या थाने में तैनात हैं, उन्हें कहीं और भेजा जाए। ऐसे पुलिस कर्मियों को चिन्हित कर एक लिस्ट तैयार की जा रही है।

एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने इस बारे में कहा कि कई सारे पुलिस कर्मी जिलों के एक ही थाने या चौकी में तैनात हैं। इसके लिए बकायदा एक कमेटी गठित की गई है। जिसके नेतृत्व की जिम्मेदारी एसपी सिटी और एसपी क्राइम को सौंपी गई है। एक रिपोर्ट तैयार करने के बाद ऐसे पुलिसकर्मियों को सर्किल से बाहर भेजा जाएगा।

ट्रांसफर की प्रक्रिया में खुद पुलिसकर्मियों की भी राय को भी शामिल किया जाएगा। जानकारी के अनुसार उनसे आवेदन ले कर उस पर विचार किया जाएगा। दरअसल हो ये रहा कि एक ही जगह पर जमे इन पुलिसकर्मियों की तैनाती को लेकर बार बार शिकायतें भी आ रही हैं। उनकी कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इसलिए अब एसएसपी नैनीताल द्वारा फेरबदल की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 21 जून से खुलेंगे कॉलेज, फ़िलहाल ऑनलाइन कक्षाएँ होंगी

यह भी पढ़ें: डेब्यू में उत्तराखंड की स्नेह राणा ने रचा इतिहास,टीम इंडिया को हार से बचाया

यह भी पढ़ें: 17 साल की शैफाली वर्मा ने तोड़ा 26 साल पुराना रिकॉर्ड,टेस्ट डेब्यू में बनाए कई कीर्तिमान

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:वैक्सीन लगाई कोविशील्ड और प्रमाण पत्र कोवाक्सीन का मिला

यह भी पढ़ें: अच्छी खबर:दिल्ली-रामनगर कॉर्बेट ईको ट्रेन को रेल मंत्रालय ने सैद्धांतिक मंजूरी दी

यह भी पढ़ें: पद्मश्री मिल्खा सिंह का निधन, इंग्लैंड में WTC खेल रही टीम इंडिया ने दी श्रद्धांजलि

To Top