हल्द्वानी: किसी भी स्तर पर टीम में काम करने के लिए आपस में दोस्ती होना सबसे आवश्यक है। टीम बेहतर काम ही तब कर सकती है जब सीनियर और जूनियर वर्ग में किसी भी तरह का कम्यूनिकेशन गैप ना हो। ऐसे में पुलिस महकमे में दोस्ती बढ़ाने के लिए नैनीताल की एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने नया आइडिया खोजा है।
अब पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी कर्मचारियों के साथ बैठकर खाना खाएंगे। जिससे पुलिसिंग में खास फायदा मिलेगा। लाजमी है कि आपस में टीम की दोस्ती अच्छी होगी तो अपराधियों की खैर नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: नैनीताल से हल्द्वानी लौट रहे युवक हुए सड़क हादसे का शिकार, एक की मौत,दूसरा घायल
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की जीत में चमके हल्द्वानी के बच्चे,पहली बार टीम ने हासिल किया यह मुकाम
अगर ध्यान दिया जाए तो पुलिस विभाग में थानेदार और चौकीदार या अन्य कर्मचारियों में आपसी समन्वय अच्छा रहता है क्योंकि वे काफी समय से साथ काम कर रहे होते हैं। मगर आला अधिकारियों की टीम नई होने के कारण सामंजस्य बैठाने में तकलीफें पैदा होती हैं।
ऐसे में नैनीताल की एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने पुलिसिंग को बेहतर बनाए जाने की कवायद में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। एसएसपी के अनुसार सभी सीओ, एसपी आदि आला अधिकारी थाने व चौकी में बताकर जाएंगे। इतना ही नहीं बल्कि कर्मचारियों के साथ बैठकर भोजन भी करेंगे।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश से आना जाना भी होगा महंगा, परिवहन निगम ने बढ़ाया रोडवेज बसों का किराया
नैनीताल की एसएसपी का मानना है कि इस पहल से कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच में बातचीत होगी और संबंध बेहतर हो सकेंगे। लोगों की विभिन्न समस्याओं के प्रति बड़े अधिकारी ज्यादा अच्छे तरीके से रिस्पांड करेंगे।
थाने व चौकियों में अधिकारियों का नियमित रूप से जाना इस लिहाज से बही ज़रूरी है कि निचले स्तर पर ही मामलों को सुलझाया जाए। अगर आला अधिकारी थानों में मौजूद होंगे तो पुलिस पर दबाव भी कम होगा। आबादी के अनुसार पुलिस कर्मचारियों की कम संख्या के चलते कई बार विषम स्थितियां पैदा होती हैं। जिसके समाधान के लिए कार्य किया जाना है। एसएसपी के पीआरओ प्रमोद पाठक ने बताया कि ऐसे में अधिकारी अब थाना व चौकियों में नियमित रूप से जाना शुरू करेंगे।
यह भी पढ़ें: LPG के दामों ने लगाई आग,अब देने होंगे 819 रुपए, एक महीने में चौथी बार हुई बढ़ोत्तरी
यह भी पढ़ें: 21 हजार स्ट्रीट लाइट्स से जगमगाएगा हल्द्वानी,जनता के हाथ में होगा रिमोट कंट्रोल