Nainital-Haldwani News

नैनीताल: स्कूल गई दो बहनों ने किया सुसाइड, खेत में मिला शव


हल्द्वानी: आत्महत्या, खुदकुशी, सुसाइड। इन शब्दों से जिले में हाल फिलहाल में काफी सनसनी फैली है। आए दिन आ रही खुदकुशी की खबरों से जिले में सन्नाटा पसर जाता है। किसी मामले में मानसिक तनाव के कारण खुदकुशी के केस सामने आ रहे हैं तो किसी मामले में कुछ पता लगाना भी मुश्किल हो रहा है कि आखिर आत्महत्या का कारण क्या रहा।

इसी बीच नैनीताल जिले से एक और सुसाइड की खबर आई है। इस दफा मामला पहाड़ पानी क्षेत्र का है। यहां दो चचेरी बहनों ने ज़हर गटक कर अपनी ज़िंदगी पर विराम लगा दिया। दोनों बहनें नाबालिग बताई जा रही हैं। फिलहाल इस कदम के पीछे क्या कारण रहा होगा, इसका पतना नहीं लगाया जा सका है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: दिल्ली में पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, गैरसैंण की जरूरत के लिए फिर उठाई मांग

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में पूर्व छात्र महासंघ उपाध्यक्ष सुंदर आर्य ने की आत्महत्या, प्रेमिका के घर पर खाया जहर

मंगलवार की सुबह क्षेत्र में रहने वाली दो चचेरी बहनें स्कूल पढ़ने के लिए गईं थी। जानकारी के अनुसार वे दोनों स्कूल से तो लौटीं मगर घर नहीं आई। अब जब समय ज़्यादा हो गया तो घर-परिवार में चिंता बढ़ते ही चली गई। परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बहनों की खोजबीन शुरू की। काफी तलाशने के बाद भी दोनों का कहीं अता पता नहीं लग सका।

बहरहाल देर शाम को दोनों बहनों के एक खेत में संदिग्ध हालत में बेहोश पड़े होने की खबरें मिली। खेत से दोनों को इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी लाया गया। यहां डॉक्टरों ने दोनों को ही मृत घोषित कर दिया।

अब एक तरफ जहां दो मौतें होने से परिवारजनों में हड़कंप मच गया है तो वहीं पुलिस की जांच भी शुरू हो गई है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस सुसाइड के पीछे का क्या कारण हो सकता है।

यह भी पढ़ें: विजय हजारे में जारी है उत्तराखंड का विजयरथ, मणिपुर के खिलाफ जीत में चमके मयंक और जयबिष्टा

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस बनी टीचर, इंटर कॉलेज में पढ़ाई फिजिक्स और मैथ्स

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:डिग्री कॉलेज प्रैक्टिकल देने गई छात्रा वापस नहीं लौटी घर, परिजन पहुंचे कोतवाली

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के विमल भट्ट बनें SSB में असिस्टेंट कमांडेंट,देश में हासिल की थी 17वीं रैंक

To Top