Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी:डिग्री कॉलेज प्रैक्टिकल देने गई छात्रा वापस नहीं लौटी घर, परिजन पहुंचे कोतवाली

हल्द्वानी: शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां प्रैक्टिकल देने के लिए कॉलेज गई छात्रा लापता हो गई। काफी देर इंतज़ार करने के बाद जब बेटी कॉलेज घर नहीं आई, तो परिजनों में उथल-पुथल मच गई। तलाश जारी है मगर अभी तक कोई सुरग नहीं मिल सका है। जब कहीं से कुछ पता नहीं चला तो मंगलवार को परिजन पुलिस के पास पहुंचे हैं।

दरअसल मामला मेडिकल चौकी के हिमालय फार्म वार्ड नंबर 12 का है। यहां रहने वाली मुस्कान नाम की लड़की महिला डिग्री कॉलेज में बी.कॉम प्रथम वर्ष की छात्रा है। जानकारी के अनुसार मुस्कान सोमवार सुबह 9 बजे अपने घर से निकली थी। बताया जा रहा है कि सोमवार को कॉलेज में प्रैक्टिकल होना था।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी बेस हॉस्पिटल:इलाज के बाद 5 साल की बच्ची की मौत, डॉक्टरों ने पेट दर्द का लगाया था इंजेक्शन

यह भी पढ़ें: खेलेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया मुहिम को आगे बढ़ाता वैंडी स्कूल

सुबह 10.30 बजे परिजनों से मुस्कान की फोन पर आखिरी बार बातचीत हुई थी। तब वह प्रैक्टिकल देकर वापस लौट रही थी। मगर इसके बाद ना तो वह घर ही पहुंची और ना ही उसको कॉल लगाया जा सका। मुस्कान का फोन स्विच ऑफ हो गया। इसके बाद तब से अब तक उसका नंबर बंद ही जा रहा है।

परिवार वालों ने हर जगह खोज डाली, मगर अभी तक मुस्कान का कहीं भी पता नहीं लगाया जा सका है। जिसके बाद अब परिजन कोतवाली पुलिसके पास आए हैं। जहां पर उन्होंने एसपी सिटी से बेटी की तलाश करने की गुहार लगाई। एसपी सिटी जगदीश चंद ने कहा कि पुलिस की टीम द्वारा खोजबीन जारी है। कहा कि छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की लक्की राणा ने यूरोप में जीता पदक, पिता हल्द्वानी में चलाते हैं बस

यह भी पढ़ें: हरिद्वार कुंभ के चलते हल्द्वानी ट्रैफिक पुलिस पर बढ़ेगा भार, SSP को लिखा पत्र

यह भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र ने हल की हल्द्वानी गौजाजाली स्कूल की परेशानी, बच्चों को पढ़ाई के लिए मिल गई छत

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:अधिभार राशि में मिल रही है शत प्रतिशत छूट,18 मई तक जमा करें अपना बिजली का बिल

To Top