नैनीताल: बीते हफ्ते पर्यटकों की भीड़ ने कारोबारियों के चेहरे जरूर खुशनुमा किए मगर सड़कें, होटल व गेस्ट हाउस जवाब दे गए। भीड़ इतनी थी कि कहीं जगह ही नहीं बची थी। इसलिए इस बार पुलिस ने वीकेंड के लिए स्पेशल प्लान तैयार किया है।
एसपी अपराध एवं यातायात देवेंद्र पिंचा के अनुसार पर्यटकों की होटलों में एडवांस बुकिंग देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस वीकेंड पर भी भयंकर भीड़ आने वाली है। ऐसे में व्यवस्थाओं को पुख्ता करते हुए शुक्रवार से ही बैरियर पर चेकिंग के लिए चोरगलिया, कालाढूंगी, हल्द्वानी, लालकुआं, काठगोदाम और रामनगर पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी व पहाड़ों को मिल रही घटिया चीनी, विभाग ने अब तक 86 कुंतल काली चीनी पकड़ी
यह भी पढ़ें: CBSE ने जारी किए निर्देश, स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण करें अधिकारी, जानें क्यों…
क्या है प्लान
1. पर्यटकों के वाहन पर तीन प्रकार के स्टिकर लगाए जाएंगे
2. कालाढूंगी तिराहे से सिर्फ नैनीताल जाने वाले वाहन भेजे जाएंगे
3. भवाली की तरफ जाने वाले पर्यटकों को नैनीताल के मार्ग पर नहीं भेजा जाएगा
4. कोर्ट जाने वाले वादकारियों, अधिवक्ताओं, पर्वतीय क्षेत्र में रहने वालों को अकारण रोका नहीं जाएगा
5. नैनीताल में पार्किंग की 75 फीसदी जगह भरने पर सभी वाहनों की पार्किंग नीचे होगी
6. मल्लीताल और तल्लीताल थानों को अतिरिक्त पांच उपनिरीक्षक, 40 आरक्षी जिला पुलिस ने उपलब्ध कराए हैं
7. आईजी ने पांच उपनिरीक्षक, 20 सिपाहियों को भेजा है
8. पुलिस कार्यालयों से भी पांच उपनिरीक्षक, तीन हेड कांस्टेबल, 50 सिपाहियों को ड्यूटी पर लगाया गया है
9. कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट बॉर्डर पर दिखाना अनिवार्य है
10. रिपोर्ट ना दिखाने की दिशा में आपको वापिस भी जाना पड़ सकता है
यह भी पढ़ें: बदरीनाथ और गौरीकुंड हाईवे पर बनाए गए डेंजर जोन, हर पल तैनात रहेगी एंबुलेंस
नैनीताल पुलिस ने कोरोना को लेकर सख्ती बरतते हुए लगातार दूसरे दिन निगेटिव रिपोर्ट नहीं दिखाने पर 266 लोगों को जिले की सीमा से बाहर भेज दिया। जबकि 504 वाहनों से आए 1550 पर्यटकों को प्रवेश दिया है। बता दें कि एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने इस मामले में कड़े निर्देश दिए हुए हैं।
निर्देशों के अनुसार ही एमबीआर बैरियर चोरगलिया, बेल बाबा बैरियर, टीपीनगर, सुभाष नगर बैरियर, मालधन बैरियर रामनगर, गडप्पू बैरियर कालाढूंगी, क्वारब बैरियर भवाली, धानाचूली बैंड मुक्तेश्वर पर पुलिस द्वारा 586 वाहनों में सवार 1815 लोगों की चेकिंग की गई। बुधवार को भी पुलिस ने निगेटिव रिपोर्ट नहीं मिलने पर 350 लोगों को वापस भेज दिया था।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: हरकी पैड़ी में हुक्का पी रहे युवकों की तीर्थ पुरोहितों ने कर दी पिटाई
यह भी पढ़ें: 100 दिन बाद उत्तराखंड में आई हैप्पी न्यूज, कोरोना से मौत का एक भी मामला नहीं…