Uttarakhand News

नैनीताल खबर: भरी मंडी बाज़ार से रेस्ट्रां संचालक महिला का पर्स चोरी, 90 हज़ार रुपए गायब


हल्द्वानी: प्रदेश में सैलानियों के पसंदीदा टूरिस्ट स्थल से बड़ी चोरी की खबर आई है। नैनीताल में किसी चोर ने एक महिला का पर्स उड़ा लिया और महिला को भनक तक नहीं लगी। बता दें कि पर्स में 90 हज़ार रुपए थे। पुलिस को भी अब तक कोई सुराग नहीं मिला है हालांकि जांच पड़ताल जारी है।

मल्लीताल चाट पार्क के पास रेस्टोरेंट चलाने वाली नीमा भट्ट को नए साल के शुरुआत में ही भारी चपत लगी है। दरअसल नीमा भट्ट के पर्स को चोरों ने उनके पास से ही पार कर लिया। यह घटना तब हुई जब नीमा सुबह सब्ज़ी खरीदने के लिए घर से निकली थी।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बर्ड-वॉचिंग ज़ोन बनने से लोगों को मिलेगा रोजगार, पर्यटक उठा सकेंगे लुत्फ

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, श्रीलंका दौरे पर मोईन अली मिले कोरोना संक्रमित

नीमा भट्ट मल्लीताल सब्ज़ी मंड़ी में सब्ज़ी खरीदने के लिए गईं थीं। जब उन्होंने सब्ज़ी खरीदने के बाद अपना बैग चैक किया तो उनके होश उड़ गए। बैग में रखा उनका पर्स गायब था। नीमा के अनुसार पर्स में करीब 90 हज़ार रुपए रखे हुए थे।

इस घटना के बाद नीमा भट्ट ने आस पास की सभी दुकानों की सीसीटीवी फुटेज को भी चैक करवाया नगर उन्हें कहीं से कहीं तक चोर का नामोनिशान नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई। अब कोतवाली के एसआई हरीश सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। साथ ही दुकानों में पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: वेतन नहीं मिला तो हड़ताल पर जाएंगे उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी, यात्रियों को होगी परेशानी

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में जल्द दूर होगी पानी की समस्या, विभाग ने मांगी जनता से मदद

यह भी पढ़े: सिसोदिया: उत्तराखंड में AAP मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, केजरीवाल जल्द उठाएंगे पर्दा

यह भी पढ़े: शर्मनाक आंकड़े,देवभूमि में सुरक्षित नहीं हैं बेटियां,हर साल 200 से ज़्यादा दुष्कर्म के मामले

To Top