नैनीताल: कोरोना की आंधी ने सब कुछ तहस-नहस करने का काम किया। डर का माहौल पैदा करने में भी महामारी ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। मगर हर कठिन स्थिति में सकारात्मकता पर नज़र रखना बेहद ज़रूरी होता है। नैनीताल जिले में सकारात्मक खबर यह है कि लोगों के रिकवर होने का सिलसिला लगातार जारी है।
कोरोना संक्रमण पिछले साल के मुकाबले इस बार अधिक तेज़ी से फैल रहा है। परिवार के परिवार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इस बार जब अप्रैल की शुरुआत हुई को आंकड़े कम थे मगर जिस तरह कोरोना संक्रमण ने फैलना शुरू किया। लोगों, स्वास्थ्य विभाग, शासन प्रशासन की बेचैनी भी बढ़ने लगी।
यह भी पढ़ें: दन्या हत्याकांड: भुवन के लिए इंसाफ मांग रहा है उत्तराखंड, तीन गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के इन ग्रामीण इलाकों में भी लगा Curfew, शनिवार के लिए मिली छूट
बहरहाल नैनीताल जिले में अब तो फिर भी पहसे कुछ राहत मिली है। हालांकि मामले अब भी ज़्यादा आ रहे हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि लोग रिकवर भी हो रहे हैं। खासकर पिछले लगभग दो हफ्तों की बात करें तो करीब 2687 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसमें से ज़्यादातर होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना को हराने वाले लोग हैं।
अप्रैल महीने का आखिरी हफ्ता तो काफी राहत भरा रहा। इसका कारण यह था कि हर दिन करीब ढाई सौ से तीन सौ लोग ठीक होकर घर लौटे। आंकड़ों का रुख करें तो जिले में अब तक संक्रमित पाए गए कुल 23213 लोगों में से 15824 लोगों ने कोरोना को हराया है। जो कि अपने आप में काफी बेहतर है। लिहाजा सैंपलिंग अभी भी जारी हैं। जानकारी के अनुसार 1945 सैंपलों की रिपोर्ट आनी शेष है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: एक दिन में 4 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना वायरस को हराया
तिथि ठीक हुए लोग
23 अप्रैल 191
24 अप्रैल 134
25 अप्रैल 143
26 अप्रैल 152
27 अप्रैल 291
28 अप्रैल 351
29 अप्रैल 530
30 अप्रैल 386
यह भी पढ़ें: दिल्ली व उत्तराखंड पुलिस को मिली सफलता, नकली रेमडेसिविर बनाने वाले गिरोह का भंडा फोड़ा
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस किच्छा में यूनिपोल से टकराई,बस चालक वाहन छोड़कर भागा
यह भी पढ़ें: नैनीताल जिले में बढ़ाया गया Curfew,अगले आदेश तक रहेगा लागू, नए इलाके भी शामिल
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की बड़ी खबर, मैदानी इलाकों के बाद पहाड़ी क्षेत्र में भी लग गया कर्फ्यू
यह भी पढ़ें: हार्टअटैक से एंकर रोहित सरदाना की मौत, रेडियो स्टेशन से की थी करियर की शुरुआत