नैनीताल: कोरोना वायरस का ग्राफ रोजाना गिर रहा है। लोगों राहत महसूस कर रहे हैं। कोरोना वायरस के मामलों को कंट्रोल में देखते हुए सरकार ने भी अब छूट देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बाजार हफ्ते में तीन दिन करीब 9 घंटे के लिए खुलेंगे। इसके अलावा शराब की दुकानों को भी हफ्ते में तीन दिन खोला जा रहा है। राज्य में कोरोना Curfew 15 जून तक लागू रहेगा।
बुधवार को शराब की दुकाने लंबे वक्त बाद खुली तो लोगों की भीड़ देखने को मिली। नैनीताल में एक घटना सामने आई है। एक महिला शराब की लाइन में लग गई। दरअसल महिला को लगा कि लाइन राशन के लिए लगी है। जब उसे लोगों ने पूछा तो उसने कहा कि वह निशुल्क राशन लेने के लिए लाइन में खड़ी है। इसके बाद लोगों ने उन्हें बताया कि ये लाइन राशन की नहीं बल्कि शराब की है तो महिला लाइन से हटकर मल्लीताल की ओर चले गई।