हल्द्वानी: शनिवार से लेकर चार दिनों तक सभी राष्ट्रीयकृत बैंक बंद रहेंगे। दो दिन छुट्टी और उसके बाद दो दिनी हड़ताल, लिहाजा बैंक की शाखा में जाकर आप कोई भी ज़रूरी काम नहीं कर सकेंगे। हालांकि मोबाइल और इंटरनेट से जुड़े बैंक के कामों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के संयोजक समदर्शी बड़थ्वाल ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूएफबीयू के बैनर तले शुक्रवार शाम पांच बजे बैंक कर्मचारियों द्वारा बैंकों के निजीकरण के निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। यह प्रदर्शन एस्लेहॉल चौक स्थित पीएनबी के बाहर एकत्र होकर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी लौटे दीक्षांशु नेगी का हुआ भव्य स्वागत, IPL के लिए युवाओं ने कहा ऑल द बेस्ट
यह भी पढ़ें: बाबा हैडाखान क्रिकेट क्लब ने जमाया विंटर कप पर कब्जा, जीत में चमके प्रभाकर नैनवाल
आपको बता दें कि हाल ही में हुए राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण के फैसले को लेकर बैंक कर्मियों में खासा आक्रोश व्याप्त है। जिसके लिए 15 व 16 मार्च को उत्तराखंड के सभी राष्ट्रीयकृत बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।
महीने के दूसरे शनिवार और फिर रविवार के बाद दो दिन कर्मियों की हड़ताल रहेगी। इस हिसाब से शनिवार से चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। दोनों ही दिन कर्मचारी काली शर्ट व टोपी पहनकर अपना विरोध जताएंगे। इसके अलावा आपको बता दें कि परेड ग्राउंड से जुलूस शुरू होकर एस्लेहाल, गांधी पार्क, कुमार स्वीट शॉप, घंटाघर से वापस इसी मार्ग से परेड ग्राउंड में पहुंचेगा।
विरोध के तौर पर कर्मचारी तख्ती पर स्लोगन लिखकर विरोध दर्ज कराएंगे। ऐसे में लाजमी है कि बैंक के उपभोक्ताओं को कुछ दिन खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। लोगों के अधिकतर काम बैंकों से ही निकलते हैं। हालांकि मोबाइल पर भी लेनदेन चलता है मगर बैंकों में आज भी लोगों की भीड़ जमा रहती है। इस हिसाब से दिक्कतें तो होंगी।
यह भी पढ़ें: रंग लाई 11 साल की मेहनत, हरी सब्ज़ियां उगाकर लाखों कमा रहे हैं चंपावत के नवीन
यह भी पढ़ें: चुनाव भी लड़ा और Miss मेरठ भी रहीं, किसी से कम नहीं हैं उत्तराखंड के नए CM की पत्नी
यह भी पढ़ें: गैरसैंण मंडल पर लिए गए फैसले को पलट सकती है तीरथ सरकार,मिलने लगे हैं संकेत