National News

बस और ट्रक की टक्कर, भीषण हादसे में 10 की मौत, लगी आग


नई दिल्ली: राजस्थान में एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। हादसा राजस्थान के बीकानेर जिला स्थित श्री डूंगरगढ़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर हुआ। खबर के मुताबिक यात्रियों से भरी बस की ट्रस से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। इसके अलावा दोनों ही वाहनों में आग लग गई।आसपास के ट्यूबवेल से पाइप लगाकर दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया गया ।

इस हादसे में 25 लोग घायल हुए है। वहीं मुख्य मार्ग पर जाम लग गया है। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गयी है। घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गयी है। पुलिस फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को रेस्क्यू करने में लगी हुई है।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक़ हादसे के बाद बस ने आग भी पकड़ ली, जिसमें भी कुछ सवारियों के झुलसने की खबर है। सभी घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: डीएम सविन बंसल को धन्यवाद, हल्द्वानी की सबसे बड़ी परेशानी सोल्व

यह भी पढ़ें:मयंक मिश्रा के बाद उत्तराखण्ड के विकास ने ली हैट्रिक, दर्ज की शानदार जीत

यह भी पढ़ें:एक्शन में दादा, उत्तराखण्ड में खिलाड़ियों को दिया जाएगा कॉन्ट्रैक्ट

यह भी पढ़ें:उत्तराखंडः किशोरी के साथ दुष्कर्म, पांच माह की गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

यह भी पढ़ें:धन्य है देवभूमि, बच्चों की प्रतिभा ने जल चुके पटाखों से बदल डाली स्कूल की तस्वीर

 

यह भी पढ़ें:यात्रियों को झटका, ट्रेन में खाने-पीने के लिए देने होंगे अधिक रुपए

 

To Top