नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर आए दिन काफी वीडियो वायरल होते हैं। आज हम आपको जिस वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं वो आपको भी इमोशनल कर देगा। ऋषभ दत्ता जिनका 9 जुलाई को बेंगलुरु के अस्पताल में उनका निधन हो चुका है।उनकी आवाज को पिछले साल खूब पसंद किया गया था। 17 साल के ऋषभ दत्ता अपने गानों के वजह से 2019 में सोशल मीडिया में वायरल हुए थे। और वो रातोंरात इंटरनेट के स्टार बन गए थे।
बता दें कि दो साल पहले ऋषभ को अप्लास्टिक एनीमिया के बारे में पता चला था। और 9 जुलाई को उनकी मृत्यु हो गई। ऋषभ के निधन के बाद उनका गाए हुए गाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।इस गाने को सुनकर लोग काफी इमोशनल हो रहे हैं। फेसबुक यूजर मोनजीत गोगोई ने ऋषभ के गानों के दो वीडियो पोस्ट किए हैं। एक वीडियो में ऋषभ ने गिटार बजाते हुए 2016 में रणबीर कपूर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का मशहूर गाना ‘चन्ना मेरेया’ गाया, जब वह अस्पताल में थे। और उन्होंने 2013 में आई ये जवानी है दीवानी का पॉपुलर सॉन्ग कबीरा भी गाया। इतना ही नही जब वे गाने गा रहे थे तो हेल्थकेयर वर्कर्स और नर्स ऋषभ के कमरे में मौजूद थे और वो ऋषभ को मनोबल बढ़ा रहे थे।
ऋषभ के वीडियो को हजारों लाइक्स और शेयर मिल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, आपने हमें संगीत के माध्यम से बहुत प्रेरित किया. आप अमर हो’। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘तुमने मुझे रुला दिया. तुम जहां भी हो, खुश रहो’। उनकी वीडियो को देख लोग अपने आंसू नही रोक पा रहे हैं।