National News

सीमा पर हुई हिंसक झड़प में चीन का कमांडिंग ऑफिसर मारा गया


नई दिल्ली: LAC में भारत- चीन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। पिछले दो दिनों में दोनों देशों ने झड़प में अपने सैनिकों को खोया है। चीन के प्रति भारत की आवाम में काफी आक्रोश है। दूसरी दुनिया की नजर दोनों देशों की कार्रवाई पर टिकी हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत और चीन के बीच लद्दाख में गलवन घाटी के पास झड़प में चीन के 40 ज्यादा सैनिकों के मारे जाने की खबर है। सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि इस हिंसक झड़प में चीनी सेना की यूनिट के कमांडिंग अफसर भी ढेर हुआ है। फिलहाल सीमा पर तनाव के बीच रक्षा मंत्री, तीनों सेना प्रमुखों के साथ अहम बैठक कर रहे हैं।

Join-WhatsApp-Group

भारत और चीन सीमा में ऐसा माहौल 5 दशकों से नहीं देखा गया है। इस इलाके में एलएसी पर कोई विवाद नहीं रहा है, लेकिन चीन अब यहां भी गतिरोध पैदा करने की साजिश कर रहा है। चीन को डर है कि इस इलाके में भारत की मजबूत पकड़ से तिब्बत तक उसके जाने वाले राजमार्ग को खतरा पहुंच सकता है। चीन हमेशा सीमावर्ती क्षेत्रों सड़क, पुल, सैन्य ठिकाने बनाकर स्थिति मजबूत करने के बाद विवाद पैदा करता है।

उत्तराखंड: 1200 पार हुई ठीक होने वालों की संख्या, राजधानी में हालात अच्छे नहीं

उत्तराखंड:स्कूल में देखा था देश सेवा का सपना,IMA पासिंग परेड के बाद वायरल हुए तीन दोस्त

अरे गजब-बेंगलुरु में हुआ विवाह,उत्तराखंड से परिवारवालों ने ऑनलाइन दिया आशीर्वाद

उत्तराखंड के लोगों को करना होगा थोड़ा और इंतजार,नहीं चलेंगी रोडवेज बसें

To Top