नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माने जाने वाले प्रदीप शर्मा ने मुंबई पुलिस से अपना इस्तीफा दे दिया है। एक जमाने में प्रदीप शर्मा के नाम की मुंबई अंडरवर्ल्ड में दहशत हुआ करती थी। ये वो दौर था जब अंडरवर्ल्ड का राज अपने उफान पर था। एक के बाद एक करीब 100 एनकाउंटरों को अंजाम देने वाले प्रदीप शर्मा अब राजनीति का रुख कर सकते हैं।
फिलहाल वे ठाणे क्राइम ब्रांच में सीनियर इंस्पेक्टर के तौर पर तैनात थे। माना जा रहा है कि वे आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी राजनीतिक पारी का आगाज कर सकते हैं। वे शिवसेना के टिकट पर प्रत्याशी हो सकते हैं। प्रदीप शर्मा के कई एनकाउंटर विवादास्पद भी रहे हैं जिसमें साल 2008 का वो लखन भैय्या एनकाउंटर भी शामिल था जिसमें वे लंबे समय तक निलंबित रहे। साल 2013 में उन्हें फिर से मुंबई पुलिस ज्वाइन कराया गया।
खबरों के मुताबिक साल 2014 में भी वे कांग्रेस-एनसीपी उम्मीदवार के खिलाफ विधानसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे मगर तब उन्हें सत्ता पक्ष ने समझा बुझाकर इसके लिए मना कर दिया था। प्रदीप शर्मा का 90 के दशक में मुंबई अंडरवर्ल्ड में बोलबाला रहा। इस दौरान उनकी टीम ने करीब 300 माफियाओं व अपराधियों को मार गिराया। दाऊद इब्राहीम के भाई इकबाल कासकर की गिरफ्तारी में उनका हाथ रहा। उनके इस्तीफे और फिर राजनीति में एंट्री की खबर ने फिलहाल महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है।