National News

गर्भवती हथिनी के लिए फॉरेस्ट ऑफिसर ने लिखी दिल छू लेने वाली कविता,Video Viral

Ad

गर्भवती हथिनी के लिए फॉरेस्ट ऑफिसर ने लिखी दिल छू लेने वाली कविता,Video Viral

नई दिल्लीः केरल में एक ऐसी घटना हुई जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया। कुछ लोग इतना नीचे गिर गए की उन्होने एक गर्भवती हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिला दिया था। जो उस मासूम हथिनी के मुंह में फट गया ता। और इसकी वजह से 3 दिन तक दर्द में रहने के बाद उसकी मौत हो गई। किस दर्द से गुजरी होगी हथिनी शायद ही इसका अंंदाजा हमें हो पाए। इस शर्मसार कर देनी वाली घटना ने देशभर के लोगों के होश उड़ा दिए। देश के लोग इस घटना से आक्रोश में हैं। लोग चाहते हैं कि मासूस के साथ ऐसा करने वालें आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाने की अपील की है।

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक कविता की वीडियो वायरल हो रही है. बता दें कि फॉरेस्ट ऑफिसर अभिषेक शर्मा ने गर्भवती हथिनी के लिए इस कविता को फेसबुक पर सुनाया है। वर्तमान में अभिषेक शर्मा मध्यप्रदेश के शिवपुरी डिवीजन में फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पद ट्रेनिंग ले रहे हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए अभिषेक शर्मा ने कैप्शन में लिखा, ‘केरला में एक गर्भवती हथिनी को अनन्नास खिला दिया गया जिसमें पटाखे लगे थे। पटाखे फट गए, जबड़ा टूट गया। 3 दिन तक भूख प्यास और दर्द से परेशान होकर उसकी मृत्यु हो गई। सरल सा सवाल है क्या हम इंसान हैं और वह जानवर? कहीं इसका विपरीत तो नहीं?’

अभिषेक ने इस वीडियो को फेसबुक पर 3 मई को शेयर किया था। इस वीडियो के अब तक 1.2 मिलियन व्यूज हो चुके हैं। साथ ही 41 हजार से ज्यादा शेयर्स और 19 हजार से ज्यादा रिएक्शन्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बिलकुल सही कहा सर आपने, केरल सरकार को आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर सजा देनी चाहिए’। वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘आपके हर शब्द पर दिल में टीस उठ रही है। मेरे आंसू नहीं थम रहे’। लोग चाहते हैं कि मासूम हथिनी के हत्यारों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए। हमारी आपसे अपील है कि जानवरों को भी जीने का अधिकार हैं। उनके प्रति हमेशा प्रेम भाव रखें।

Ad
To Top