नई दिल्ली: भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर से 370 हटाने का बड़ा कदम उठाया है। भारत में इस फैसले का अधिकतर लोगों ने स्वागत किया है। वहीं पाकिस्तान भारत सरकार के इस फैसले से बौखला गया हैं। पाकिस्तान के स्टार्स लगातार इस मामले में ट्विट कर रहे हैं और भारत सरकार के फैसले को गलत साबित करने में लगे हुए हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शहीद अफरीदी ने भी कुछ ऐसा ही किया लेकिन सांसद गौतम गंभीर ने उन्हें ऐसा रिप्लाई किया की लोग देखते रह गए।
अफरीदी ने अपने ट्वीट में लिखा था , ‘कश्मीरियों को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के आधार पर उनके अधिकार दिए जाने चाहिए। आजादी का अधिकार जो हम सभी को है। संयुक्त राष्ट्र की रचना क्यों की गई है और यह क्यों सो रहा है? कश्मीर में लगातार जो मानवता विरोधी अनुत्तेजित आक्रामता और अपराध हो रहे हैं। उस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। डॉनल्ड ट्रंप (अमेरिका के राष्ट्रपति) को इस मामले में जरूरी रूप से मध्यस्थ की भूमिका अदा करनी चाहिए।’
अफरीदी के ट्विट का क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर ने तुंरत जवाब लिखा। उन्होंने सबसे पहले अफरीदी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर याद दिलाया। उसके बाद उन्होंने कहा कि तुम चिंता मत करों इसका हल हम जल्दी निकाल देंगे बेटे !