National News

India China Border: भारत के चार सैनिकों की हालात गंभीर


देहरादून: दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है। कोरोना वायरस के लिए पूरी दुनिया चीन को जिम्मेदार मानती है। ध्यान भटकाने के लिए उसकी नजर भारत की जमीन पर है। भारत और चीन के बीच गलवान घाटी अगले चरण में पहुंच गया है। दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हुई जिसमें भारत ने 20 सैनिक खोए और चीन ने 43 सैनिक। समाचार एजेंसी एएनआइ ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि सोमवार शाम चीनी सैनिकों के साथ लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद फिलहाल चार भारतीय सैनिकों की हालत गंभीर है।वहीं भारतीय सेना की ओर से मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया था कि गलवान घाटी के पास 20 जवानों शहीद हुए हैं, हम उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।

गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच लद्दाख में गलवान घाटी के पास चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए।इनमें एक कमांडिंग अफसर भी शामिल हैं। इस झड़प में चीन को भी काफी नुकसान हुआ है। भारतीय सेना की ओर से गलवन घाटी में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के साथ हुई झड़प में 20 जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है।

Join-WhatsApp-Group

इसके बाद से पूरी दुनिया में भारत चीन के इस तनाव की चर्चा है। दिल्ली में मोदी सरकार एक्शन में हैं। हाईलेवल बैठकों का दौर जारी है और चीन को जवाब देने की रणनीति बनाई जा रही है। दूसरी ओर भारतीय मीडिया में चीन के 43 सैनिक मारें जाने की खबर है लेकिन इस बात की किसी भी पक्ष ने पुष्टि नहीं की है।

उत्तराखंड: 1200 पार हुई ठीक होने वालों की संख्या, राजधानी में हालात अच्छे नहीं

उत्तराखंड:स्कूल में देखा था देश सेवा का सपना,IMA पासिंग परेड के बाद वायरल हुए तीन दोस्त

अरे गजब-बेंगलुरु में हुआ विवाह,उत्तराखंड से परिवारवालों ने ऑनलाइन दिया आशीर्वाद

उत्तराखंड के लोगों को करना होगा थोड़ा और इंतजार,नहीं चलेंगी रोडवेज बसें

To Top