National News

मोबाइल पर बिजी थे छात्र, प्रिंसिपल ने सिखाया सबक, हाथौड़े से तोड़े 16 मोबाइल


नई दिल्ली: मौजूदा वक्त में लोग सबसे ज्यादा फोन पर ही लगे रहते हैं। आज के दौर में सबसे अधिक वक्त भी फोन में रहने से ही बर्बाद होता होगा। कई युवाओं को इसकी लत पड़ जाती है और उससे बाहर निकलना काफी मुश्किल रहता है। अभिभावक युवाओं का फोन कनेक्शन देखकर काफी परेशान हैं। फोन में छात्रों से जुड़ा एक मामला कर्नाटक से सामने आ रहा है। कॉलेज में विद्यार्थी फोन का इस्तेमाल कर रहे खे। प्रिसिंपल को ये पसंद नहीं आया और सबक सिखाने के लिए क्लासरूम से ही छात्रों का मोबाइल जब्त कर उसे हथौड़े से चूर-चूर कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है।

खबर के अनुसार घटना कर्नाटक के एमईएस चेतन्य पीयू कॉलेज की है। बताया जा रहा है कि छात्रों द्वारा क्लास के दौरान मोबाइल के इस्तेमाल से परेशान थे। इस बारे में वह छात्रों को कई बार चेतावनी दी थी कि अगर क्लास में पढ़ाई या लेक्चर के दौरान किसी भी स्टूडेंट को मोबाइल इस्तेमाल करते हुआ पकड़ा गया तो उसके मोबाइल को वहीं तोड़ दिया जाएगा।

कॉलेज के छात्रों ने प्रिसिंपल की इस चेतावनी को हल्के में लिया और उन्हें अंजाम भुगतना पड़ा। छात्र क्लास के दौरान मोबाइल पर व्यस्त थे। प्रिंसिपल को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने फौरन हथौड़ा मंगवाया और छात्रों का मोबाइल लेकर उसे तोड़ दिया। प्रिंसिपल यह वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज के अधिकारियों ने सफाई दी कि छात्र लेक्चर के दौरान भी अपने मोबाइल फोन का उपयोग एक दूसरे से चैंटिंग के लिए करते हैं। इस कारण से ये फैसला लेना पड़ा।

उन्होंने बताया कि गुरुवार को कॉलेज के अधिकारियों ने औचक जांच के बाद 16 मोबाइल फोन जब्त किए थे। इसके बाद छात्रों को कॉलेज के हॉल में बुलाया गया। छात्रों के इकट्ठा होने के बाद प्रिंसिपल वहां पहुंचे और उन्होंने छात्रों के सामने मोबाइल फोन तोड़ दिए। कर्नाटक के कुछ शिक्षण संस्थानों ने कॉलेज के इस कदम के फैसले का स्वागत किया है। संस्थानों की मानें तो युवा हाथ से निकल रहे हैं और इस तरह की कार्रवाई काफी जरूरी है।

ह भी पढ़ें: डेंगू की चपेट में हल्द्वानी, बुधवार को 6 में पढ़ने वाले छात्र की मौत

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बस, ऑटो और टैक्सी चालक की हड़ताल, लोगों को हो रही है परेशानी

यह भी पढ़ें:हल्द्वानी लाइवः तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, पुलिस ने इस तरह बचाई जान

यह भी पढ़ें:दर्दनाक सड़क हादसाः बाइक रपटने से हल्द्वानी के छात्र की मौत

यह भी पढ़ें:50 रुपए की सब्जी के चक्कर में हल्द्वानी में युवक का कट गया 10 हजार का जुर्माना

To Top