नई दिल्लीः ओडिशा से एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने पूरे क्षेत्रवासियों को खौफ में ड़ाल दिया है। एक युवक ने किराने का सामान ऑर्डर किया था, लेकिन जैसे ही सामान का पार्सल उसके घर पहुंचा तो उसको खोलने के बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पार्सल में मंगवाए हुए सामान के साथ एक कोबरा सांप भी निकला।
बता दें कि मामला ओड़िशा के मयूरभंज के रायरंगपुर इलाके का है। वार्ड नंबर 5 में रहने वावे मृत्यु सिंह ने विजयवाड़ा से अपने लिए कुछ किराने का सामना ऑर्डर किया था। जब मृत्यु सिंह ने पार्सल को खोला तो उसे किराने के सामान के साथ एक 5.5 फीट लंबा कोबरा सांप भी मिला। इससे उसके होश उड़ गए और उसने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दे दी। सूचना मिलते ही अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और सांप का रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के बाद सांप को पास के जंगल में छोड़ दिया गया।
मामले के बाद कंपनी का कहना है कि सामान कॉरियर के जरिए सीलबंद पार्सल में भेजा गया था। लेकिन जब यह पार्सल कॉरियर ऑफिस में था तो सामान को खाने के लिए एक चूहा किसी तरह से उसके अंदर घुस गया था। इसके बाद उसी छेद से उसमें एक कोबरा सांप भी घुस गया।