Sports News

उत्तराखंड के बाद ओडिशा ने वसीम जाफर को हेड कोच नियुक्त किया

नई दिल्ली: उत्तराखंड क्रिकेट टीम के बतौर हेड कोच से इस्तीफा देने के बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ओडिशा घरेलू टीम से जुड़े हैं। उन्हें ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन ने सीनियर टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। इस बारे में संघ के सीईओ सुब्रत बहेड़ा ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जाफर टीम के हेड कोच होंगे। उनका कार्यकाल दो साल का होगा। ओसीए की क्रिकेट सलाहकार समिति की मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया। जाफर से पहले रश्मि रंजन परीदा टीम के हेड कोच थे।

सुब्रत बहेड़ा ने बयान में कहा कि जाफर युवा क्रिकेटरों के अलावा राज्य में कोचों के विकास कार्यक्रम का हिस्सा भी होंगे। बता दें कि जाफर के नाम रणजी ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने साल 2020 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अंतिम बार वह विदर्भ के लिए खेले थे और टीम को चैंपियन बनाया था। इसके बाद वह क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड से जुड़े लेकिन कार्यकाल खत्म होने से पहले ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

To Top