नई दिल्ली: भारत की कार्रवाई से घबराए पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में घुसकर बम गिराए हैं। भारतीय वायुसेना ने एक्शन लेते हुए पाकिस्तानी विमानों को भगाया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक पीटीआई के हवाले से खबर आ रही है कि जम्मू कश्मीर के नौशेरा में पाकिस्तान के विमान घुस आए और पुंछ और राजौरी के इलाके में बम भी गिराए। भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के फाइटर जेट को खदेड़ डाला। इस दौरान नौशेरा के वाम गैली में पाकिस्तान के एफ-16 विमान को भारत ने मार गिराया।
पाकिस्तान एयरफोर्स के एक विमान ने बुधवार सुबह भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की। जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में हवाई सीमा का यह उल्लंघन किया गया है। इसके अलावा यह भी सूचना है कि भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तानी विमान को पीओके में जाने को मजबूर कर दिया। फिलहाल इस घटना पर सेना की ओर से गोई जवाब सामने नहीं आया है। भारत ने अपने जेट विमानों को स्टैंडबाय पर रखा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के तीन जेट विमानों ने भारत में घुसने की कोशिश की थी। पाकिस्तान की तरफ से कहा जा रहा है कि उसके विमानों ने भारत के जम्मू-कश्मीर में सीमा पार की और एक भारतीय फाइटर जेट को मार गिराया है।राजौरी सेक्टर में भारतीय पोस्ट के पास पाकिस्तानी बम मिले हैं। यानी पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में घुसकर सेना पर बम गिराने की नाकाम कोशिश भी की।
Major General A Ghafoor, DG ISPR, Pak Army: In response to PAF strikes this morning as released by MoFA, IAF crossed LOC. PAF shot down 2 Indian aircraft inside Pak airspace. 1 aircraft fell inside AJ&K, other fell inside IOK. 1 Indian pilot arrested by troops on ground,2 in area pic.twitter.com/drXPdWXYfh
— ANI (@ANI) February 27, 2019
राजौरी के डीसी रियाज ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया है। उसके जेट फाइटर भारतीय सीमा में घुसे और बम गिराए। नौ लोग जख्मी हुए हैं।पाकिस्तान वायुसेना ने नौशहरा व कृष्णा घाटी सेक्टर में बमबारी की सूचना लेकिन पुष्टि नहीं। क्षेत्र में दहशत का माहौल। ड़गाम में क्रैश हुए मिग-21 विमान को लेकर आशंका जताई जा रही है कि यह विमान पाक लड़ाकू विमानों की हरकत का पता लगाने के लिए उड़ा था, तभी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से कहा गया कि मिग-21 तकनीकी कारणों से दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
J&K: Pictures of craters formed from Pakistani bombs dropped near Indian Army post in Rajouri sector. Pic courtesy: Army sources) pic.twitter.com/bAqG1YW3AO
— ANI (@ANI) February 27, 2019
श्रीनगर का हवाई अड्डा नागरिक विमानों के लिए रोक दिया गया है। अब यहां से सिर्फ सेना के विमान ही उड़ान भरेंगे। देशभर के हवाई अड्डों को अलर्ट पर रखा गया है। मालूम हो, भारत की एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इमरान खान और उनके मंत्री कह रहे हैं कि पाक बदला लेगा। भारतीय सेना अलर्ट पर है।