National News

ऑफिस की बिल्डिंग से कूदकर महिला ने कि खुदकुशी, जानिए पूरा मामला


नई दिल्लीः खुदकुशी के मामले थमने का नाम नही ले रहें हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला देश की राजधानी दिल्ली से सामने आया है। जहां एक महिला ने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। महिला केंद्रीय मंत्रालय में काम करती थी।

बता दें कि दिल्ली के लोधी रोड के एनबीसीसी बिल्डिंग से कूदकर बुधवार शाम 5 बजे उषा हांडा 52 वर्षीय ने खुदकुशी कर ली। ऊषा मानव संसाधन मंत्रालय के एकाउंट विभाग में कार्यरत थी। उषा के खुदकुशी के पीछे तनाव की वजह बताइ जा रही है। उषा के पति की कैंसर से मौत हो चुकी थी और उसके बाद से ही उषा काफी मानसिक तनाव में रहती थी। वहीं पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में ऊषा ने अपने अकेलेपन का जिक्र किया है। इस अकेलेपन के वजह से ही ऊषा काफी तनाव में रहा करती थी और इसी तनाव के कारण ऊषा ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। उषा का एक बेटा और एक बेटी है।

Join-WhatsApp-Group

वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की सूचना परिवार को मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।

To Top