देहरादून: उत्तराखंड में हवाई सेवाओं का विस्तार तेजी से हो रहा है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट और पंतनगर एयरपोर्ट में फ्लाइट्स की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसी क्रम में अब डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने देहरादून एयरपोर्ट से 26 फ्लाइट संचालित की अनुमति दे दी है। देहरादून एयरपोर्ट से अब कोलकाता, गोवा और जम्मू के लिए भी हवाई सेवा उपलब्ध रहेगी। बता दें कि 25- 26 मार्च से सेवाएं शुरू हो रही है।कोलकाता और जम्मू के लिए बंद पड़ी फ्लाइटों को 26 मार्च से शुरू होंगी। वहीं गोवा के लिए भी 25 मार्च से नई फ्लाइट को शुरू किया जा रहा है। नए समर शेड्यूल में सबसे ज्यादा इंडिगो की कुल 17 फ्लाइट शामिल हैं।
उत्तराखंड में पर्यटन सीजन शुरू हो गया है। चारधाम यात्रा को देखते हुए विमानन कंपनियां उत्तराखंड में सेवा देने के लिए उत्सुक नजर आ रही है। इसलिए कंपनियों ने अपनी फ्लाइटों के समय में बदलाव करने के साथ फ्लाइट्स की संख्या को भी बढ़ा दिया है। हवाई सेवा के विस्तार के बाद लोगों को उत्तराखंड पहुंचने में आसानी होगी। तीर्थयात्रियों की संख्या के बढ़ने से राज्य के पर्यटन को फायदा पहुंचेगा।
नए समर शेड्यूल पर नजर डाले तो कोलकाता और जम्मू की फ्लाइट शुरू हो रही है। इसके अलावा अब गोवा के लिए भी डायरेक्ट फ्लाइट शुरू हो रही है। नए समर शेड्यूल के तहत इंडिगो देहरादून एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए चार, अहमदाबाद के लिए एक, प्रयागराज के लिए दो, हैदराबाद दो, पुणे एक, जयपुर दो, कोलकाता एक, लखनऊ एक, बंगलुरू एक, मुंबई एक और गोवा के लिए एक फ्लाइट सेवा का लाभ यात्रियों को देगा।
उन्होंने बताया कि अकासा एयर की देहरादून एयरपोर्ट पर बंगलुरू और हैदराबाद को एक-एक फ्लाइट कुल दो, एलाइंस एयर की दिल्ली की दो, प्रयागराज की एक, लखनऊ की एक, जम्मू की एक कुल पांच फ्लाइटें हैं। विस्तारा की दिल्ली और मुंबई की एक-एक फ्लाइट कुल दो, और गो फर्स्ट की कुल एक मुंबई की फ्लाइट शामिल है।