Dehradun News

दिल्ली से देहरादून के लिए भरी उड़ान, विमान की लैडिंग भी दिल्ली में हुई

देहरादून: मौसम के खराब होने की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बारिश के दिनों में यातायात काफी प्रभावित होता है। बसों से लेकर रेल और फ्लाइट भी कैंसिल होती है। जलभराव, सड़क बंद और विजुअलिटी कम होने की वजह से परेशानी होती है। इसी तरह का मामला देहरादून से सामने आया है। दिल्ली से इंडिगो कंपनी के विमान ने देहरादून के लिए उडान भरी लेकिन लैंड भी उसे इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर ही करना पड़ा। विजुअलिटी कम होने की वजह से फ्लाइट को दोबारा दिल्ली लौटना पड़ता।

जानकारी के मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट को सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर देहरादून एयरपोर्ट पर लैंड होना था। यात्री फ्लाइट के लैंड होने का इंतजार कर रहे थे। इस बीच फ्लाइट हवाई पैसेंजरों को लेकर कुछ मिनट पहले सुबह 7:18 पर एयरपोर्ट के पास पहुंची। मौसम खराब होने की वजह से विजुअलिटी कम थी।

ऐसे में पायलट ने एयरपोर्ट के आसमान का चक्कर लगाते हुए विमान को वापस दिल्ली की ओर मोड़ दिया। इसके बाद फ्लाइट को दोबारा दिल्ली ले जाया गया। हालांकि इसके बाद दूसरे शहरों से देहरादून के लिए उडान भरने वाले विमान सुरक्षा के साथ लैंड हुए। इन दिनों उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है और मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है।

To Top