हल्द्वानी: देशभर में दीपावली और भैयादूज की तैयारियां चल रही हैं। शहर हल्द्वानी में भी लोग अपने घरों से बाहर आ कर खरीदारी के लिये बाज़ार की तरफ बढ़ रहे हैं। कई ऑटो रिक्शा तो कई लोग निजी वाहनों की मदद से बाज़ार को आ रहे हैं। ऐसे में वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण सड़कों पर जाम लगने की समस्या आम हो गई है। जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस के नियमों पर भी पानी फिरता दिख रहा है।
त्योहारों के कारण बढ़ी भीड़ भाड़ और जाम की परेशानी की वजह से पुलिस ना दो दिन पहले बड़े वाहनों और बसों के लिये ट्रैफिक रूट विभाजित कर एक अच्छा फैसला लिया था। पुलिस का मानना था कि अगर डायवर्जन तय कर दिया जाएगा, तो व्यवस्था में खासा सुधार आ सकता है। इसके अलावा अब यहां की पुलिस ने बड़े वाहनों के साथ साथ छोटे वाहनों के लिये भी एक डायवर्जन खाका तैयार कर दिया है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:सिर से उठा पिता का साया,चलिए बच्चों के लिए मिलकर बढ़ाए मदद का हाथ
क्षेत्र के ट्रैफिक इंस्पेक्टर (TI) महेश चंद्रा ने शहर में छोटे वाहनों की आवाजाही के लिये डायवर्जन संबंधित सभी बातें सामने रखी। शहर के ट्रैफिक डायवर्जन नियम जो कि 10 नवंबर यानि मंगलवार से लागू हो जाएंगे, वे कुछ इस तरह के होंगे :-
बरेली रोड से पहाड़ जाने वाले वाहन तीनपानी से बाइपास को मुड़ेंगे।
इसके अलावा बची गाड़ियां एफटीआइ तिराहे से आइटीआइ और मुखानी हो कर कॉलटैक्श निकलेंगी।
नैनाताल रोड से आने वाली गाड़ियां नरीमन चौराहे से बाइपास से होते हुए तीनपानी पहुंचेंगी।
जो गाड़ियां कालाढूंगी रोड से नैनीताल रोड जाना चाहेंगी, उन्हें नवाबी रोड से पनचक्की हो कर रूट पकड़ना होगा।
रामपुर रोड से पहाड़ की ओर जाने वाले वाहन आइटीआइ से होते हुए मुखानी और कॉलटैक्स को निकल सकेंगे।
रामपुर रोड या कालाढूंगी रोड आने के लिये कॉलटैक्स या हाइडिल से पनचक्की, मुखानी चौराहा या फिर लालडांठ से निकलना होगा।
अन्य वाहन नैनीताल को-ऑपरेटिव बैंक तिराहे से जेल रोड या डिग्री कॉलेज से मुखानी को जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें: स्थापना दिवस:मंडुए की रोटी बढ़ाएगी पर्यटन,मंत्री सतपाल महाराज ने साझा किया प्लान
यह भी पढ़ें: सच में आगे बढ़ रही हैं महिलाएं, हल्द्वानी प्रदर्शनी में दिया अपनी प्रतिभा का परिचय
इसके अलावा कुछ मुख्य मार्ग ऐसे भी हैं जिन पर भीड़ भाड़ अत्याधिक रहती है, इसलिये उन रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। जानकारी के अनुसार सिंधी चौक, सिटी चौक, कालाढूंगी चौक, ताज़ चौराहे और ओके होटल चौराहे से गाड़ियों की एंट्री बिल्कुल बैन रहेगी।
दीपावली के मद्दे नज़र बनाए गए इन डायवर्जन नियमों के बाद पुलिस को जाम की समस्या से खासा आराम मिलने की उम्मीद है। देखना यह होगा कि ट्रैफिक पुलिस इन नियमों को किस तरह से सड़कों पर उतारती है और इसके बाद शहर की ट्रैफिक व्सवस्था किस तरह के रंग में नज़र आती है।
यह भी पढ़ें: देहरादून से लिंक एक्सप्रेस ट्रेन का होगा संचालन, पहले से कम वक्त में पूरी होगी यात्रा
यह भी पढ़ें: नैनीताल: Pizza मंगाने पर हुई ऑनलाइन ठगी, युवक के खाते से उड़े दस हज़ार रुपए