Uttarakhand News

हल्द्वानी: पुलिस का बड़ा फैसला , 10 जुलाई को दुपहिया वाहनों को नैनीताल जाने नहीं दिया जाएगा


हल्द्वानी: आगामी ईद को लेकर नैनीताल पुलिस प्रशासन ने अहम फैसला लिया है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती देने का प्रयास पुलिस द्वारा जारी है। पुलिस प्रशासन ने फैसला लिया है कि इस बार ईद के मौके पर बाइक सवारों को नैनीताल नहीं जाने दिया जाएगा। पुलिस ने यह नई व्यवस्था लागू की है। दरअसल 10 जुलाई को ईद उल अजहा को लेकर पुलिस एवं प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। हल्द्वानी के नगर निगम में प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक की थी। वही एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा ईद को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग सभी थानों में हो रही है।

एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि ईद के दिन जो बाइकर्स नैनीताल की तरफ जाते थे इस बार उनको नहीं जाने दिया जाएगा। अक्सर देखा जाता था की यंग बाइकर्स ट्रैफिक के नियमों का पालन नहीं करते थे, जिस वजह से नैनीताल में लोगों को परेशानी उठानी पड़ती थी यही वजह है कि इस बार बाइकर्स को नैनीताल नहीं जाने दिया जाएगा। इसके अलावा दूसरे राज्यों से भी ईद मौके पर बाइक से लोग पहुंचते हैं, जिससे की ट्रैफिक जाम की समस्या भी पैदा होती है।

Join-WhatsApp-Group
To Top