Udham Singh Nagar News

उत्तराखंड के पूर्व CM एनडी तिवारी के नाम से जाना जाएगा पंतनगर सिडकुल

मुख्यमंत्री धामी का ऐलान, पूर्व CM एनडी तिवारी के नाम से जाना जाएगा पंतनगर सिडकुल

पंतनगर: पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी को नमन करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी घोषणा की है। एनडी तिवारी की जन्मदिवस और पुण्य तिथि से ठीक एक दिन पहले शाम को मुख्यमंत्री धामी ने सिडकुल क्षेत्र का नामकरण उनके नाम करने की बात कही। गौरतलब है कि चुनावों के नजदीक होने के मद्देनजर इसे पैंतरा भी कहा जा रहा है। वहीं, सीएम धामी की तारीफ भी हो रही है।

दरअसल सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का जन्मदिवस और पुण्यतिथि है। उनको गए हुए आज पूरे तीन साल हो गए हैं। इसी मौके पर रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने औद्योगिक क्षेत्र का नामकरण स्व. तिवारी के नाम करने की घोषणा की है। साथ ही सीएम धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों को याद भी किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए स्व. नारायण दत्त तिवारी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री रहते हुए राज्य के लिए अहम काम किया। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा दिए गए औद्योगिक पैकेज को सही तरह से इस्तेमाल करने में भी तत्कालीन मुख्यमंत्री का अहम योगदान रहा। उन्होंने व्यक्तिगत प्रयासों के साथ औद्योगिक विकास की नींव रखी थी।

सीएम ने कहा पंतनगर सिडकुल का नाम पंडित तिवारी के नाम पर ऱखने के पीछे राज्य के प्रति उनके योगदान को सम्मानित करने की सोच है। गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनावों के बीच कई लोग इसे अलग-अलग मायने निकालकर देख रहे हैं। उत्तराखंड में पहली निर्वाचित सरकार में मुख्यमंत्री बने एनडी तिवारी के कांग्रेस के होने के बावजूद उन्हें इस तरह सम्मानित करना चर्चा भी बंटोर रहा है।

हालांकि दूसरी तरफ काफी लोग सीएम धामी की सराहना भी कर रहे हैं। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के समर्थकों के लिए भी ये बड़ा सम्मान है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे तिवारी का राजनीति में एक अलग पहचान थी। पर्वतीय राज्य में औद्योगिक विकास की नींव स्व. तिवारी ने ही रखी थी। उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल में ही राज्य में कई बड़े उद्योग स्थापित हुए थे। बता दें कि एनडी तिवारी उत्तराखंड के एकलौते सीएम रहे हैं, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया था।

To Top
Ad