हल्द्वानी: शादी की खुशियों को पिकअप की रफ्तार ने मातम में बदल दिया। बारात में डांस कर रहे लोगों को पिकअप टक्कर मार दी। इस हादसे में कई लोग घायल हुए और एक डॉक्टर की मौत हो गई। इसके बाद शादी की रश्म मायूसी के बीच संपन्न हुई। मामला पंचायत घर निकट देवलचौड़ का है। गन्ना सेंटर निवासी व्यवसायी अमित उप्रेती की शादी देवलचौड़ निवासी युवती से थी। बारात घर से निकल कर एक मैरिज हॉल के लिए जा रही थी। मुख्य मार्ग पर बाराती डांस कर रहे थे। लेकिन इसी बीच एक तेज रफ्तार पिकअप ने बैंड बाजे की धुन को चीख पुकार में बदल दिया। उप्रेती परिवार के 9 मेहमान घायल हो गए और एक की मौत हो गई।
खबर के अनुसार देवलचौड़ की ओर से आ रही पिकअप ऑवरटेक करने की वजह से बेकाबू हो गई और एक-एक कर कई लोंगो को कुचलती चली गई। इस हादसे में करीब 9 लोग घायल हुए और एक की मौत हो गई। घायलों को शादी में शिरकत करने पहुंचे लोगों ने निजी वाहनों से रामपुर रोड स्थित सुशीला तिवारी हॉस्पिटल पहुंचाया। इसके अलावा 108 एम्बुलेंस को भी बुलाया गया। हादसे के बाद पिकअप चालक ने रुकने की बजाए गाड़ी भगा दी। मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने हाईवे में बैरिगेटिंग किया लेकिन पिकअप और चालक को खोजने में वह नाकाम रहे। उपचार के दौरान आर्यन निवासी मेरठ की मौत हो गई। वह पेशे से दंत चिकित्सक था।
यह भी पढ़ें: नैनीताल की रुचिका ने केबीसी में जीते 12.50 लाख, अब करेंगी गरीब बच्चों के सपने साकार
घायलों में हल्द्वानी की हेमा जोशी (30), दूल्हे के चाचा आनंद उप्रेती (58), मेरठ निवासी सोमी पांडे (21), अंश (22) लवली (35) पत्नी पिंटू, बाबी (24) समेत नौ बाराती शामिल हैं। सभी का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद अधिकांश बाराती घायलों का उपचार कराने के लिए अस्पताल गए। कुछ ही लोग बैंक्वेट हॉल में मौजूद थे। इसके बाद शादी की रश्में पूरी की गई। सुशीला तिवारी अस्पताल के चिकित्सकों से मिली घायल आर्यन की मौत की खबर ने शोक की लहर दौड़ा दी थी। इस जानकारी को आर्यन के परिवार वालों को बताने का साहस घंटों तक कोई नहीं जुटा पाया। देर रात आर्यन के परिवार वालों को सड़क हादसे के बारे में बताया। पुलिस के मुताबिक अमित उप्रेती की विवाहित बड़ी बहन का परिवार सालों से मेरठ में रहता है। बहन के नजदीकी लोंगो के साथ ही भांजे कार्तिक पांडेय के दोस्त भी हल्द्वानी आये हुए थे। मृतक आर्यन के साथ ही घायल बॉबी भांजे के दोस्त बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के लिए सीएनजी बसें चलाएगा उत्तराखंड परिवहन निगम, इसी हफ्ते शुरू होगा संचालन
यह भी पढ़ें: पहाड़ी स्वाद के साथ साथ रोजगार का ज़रिया बना लोक व्यंजनों का स्टार्टअप, हर तरफ चर्चाएं