Pithoragarh News

गर्व की बात, पिथौरागढ़ की दीपिका और करूणा का अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ चयन

पिथौरागढ़: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने अंडर-19 महिला टीम की घोषणा कर दी है। दो बार की चैंपियन उत्तराखंड महिला टीम के बाद 2023 में हैट्रिक जमाने का मौका है। टीम में पिथौरागढ़ जिले की दो बेटियों को जगह मिली है। पिथौरागढ़ की करुणा और दीपिका का उत्तराखंड अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बनी हैं। दोनों के चयन ने साबित कर दिया कि संसाधन की कमी के बाद भी पर्वतीय जिलों के युवा आगे बढ़ने का दम रखते हैं।

आठगांव शिलिंग मरसोली निवासी करुणा सेठी को तेज गेंदबाज के रूप में जगह मिली है। करूणा मल्लिकार्जुन स्कूल की 12वीं की छात्रा है। दूसरी ओर ग्राम सिरकुच पिथौरागढ़ निवासी दीपिका चंद ओपनर बल्लेबाज हैं। दोनों के चयन से जिले में खुशी है।

उत्तराखंड के गवर्निंग काउंसलिंग के सदस्य उमेश चंद्र जोशी ने जानकारी दी कि टीम आठ अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक मध्य प्रदेश में एक दिवसीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने करुणा और दीपिका के चयन पर खुशी जताई है। इसके अलावा पूरे पिथौरागढ़ दोनों खिलाड़ियों को वनडे टूर्नामेंट के लिए बधाई दे रहा है।

उत्तराखंड महिला अंडर-19 टीम कुछ इस प्रकार है-

कनक टूपरनियां ( कप्तान), साक्षी जोशी, दीपिकाा चंद, वंशिका भंडारी, नंदिनी शर्मा, कल्पना वर्मा, वैशाली तुलेरा, करीना, भूमि उमर, अर्चिता, जैसल ठाकुर, प्रिया राज, रुद्रा शर्मा, करूणा सेठी और तनीषा खत्त्री को टीम में शामिल किया गया है। 

To Top