National News

पीएम मोदी के मेक इन इंडिया के प्लान से ग्राहकों के बल्ले-बल्ले


एप्पल के भारत में बनने के बाद इसके दामों में भी गिरावट आना तय है। वहीं दूसरी ओर एप्पल के सीईओ टिम कुक  भी इस विषय में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल चुके हैं। प्रधानमंत्री ने ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अंतर्गत एप्पल को भारत में ही आईफोन बनाने के लिए भी पूछा था। हालांकि ऐप्पल अपने आईफोन भारत में पूरी तरह बनाने तो नहीं जा रहा है। अभी केवल इन आईफोन की असेंबलिंग भारत में होगी। इनके कलपूर्जे वर्तमान में बाहर देश से बनकर आएंगे।वर्तमान में कई स्मार्टफोन कंपनियां भारत में मेक इन इंडिया पहल के तहत अपने डिवाइस बना रही है। भारत में आईफोन असेंबलिंग की शुरुआत के बाद ऐप्पल इनकी कीमत कम रखने पर भी विचार करेगा। हालांकि अपने आईफोन की कीमत कम रखना एप्पल के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। क्योंकि कंपनी पहले ही कई बार साफ कर चुकी है कि सस्ते आईफोन बनाने के लिए वह क्वालिटी से समझौता बिल्कुल भी नहीं करेगी। इसी के चलते कंपनी ने देश में ही असेंबल करने का निर्णय लिया है जिससे कि आईफोन की कीमत कुछ कम की जा सके।

एप्पल देश में खुद के स्टोर्स भी खोलना चाहता है। जिससे की यह अपने कस्टमर्स को बेहतर सुविधा दे सके। साथ ही देश में अपने डिवाइसेज की सेल्स को भी बढ़ाना चाहता है। एक ओर चीन और अन्य देशों में स्मार्टफोन की सेल्स कम हो रही है तो वहीं इंडिया वर्तमान में सबसे तेजी से बढ़ता स्मार्टफोन मार्केट भी है। इसी का अन्य कंपनियों की तरह ऐप्पल भी फायदा उठाना चाहता है।

Join-WhatsApp-Group

Pages: 1 2

To Top