National News

पीएम मोदी के मेक इन इंडिया के प्लान से ग्राहकों के बल्ले-बल्ले

 

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के सपने एक कदम आधुनिकता की ओर बढ़ चला है। इस मेक इन इंडिया की शुरूआत पीएम ने की थी वो अब नया कर्तिमान स्थापित करने की तैयारी कर रहा है। दुनिया की नंबर एक कंपनी एप्पल ने भारत में  आईफोन की असेम्बलिंग शुरू कर दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार एप्पल आईफोन असेंबल करने का अपना पहला ट्रायल रन कंप्लीट करने जा रहा है। एप्पल अपना सबसे सस्ता फोन भारत में बना रहा है।   ऐप्पल अभी अपना एप्पल के लिए भारत में यह आईफोन ताइवानी कंपनी विस्ट्रान बना रही है।

एप्फल इन आईफोन को जल्द ही भारतीय ग्राहकों के लिए इसी महीने से बेचना भी शुरू करेंगा । गौरतलब है कि एप्पल पिछले काफी महीनों से इसके लिए प्लानिंग कर रहा था और भारत और राज्य की सरकारों से भी बात कर रहा था। एप्पल भारतीय बाजार पर अपना प्रभाव कायम करने के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहा है। पूरे विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है जहां ऐप्पल का बिजनेस अभी भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है।

अगली स्लाइड़ खोलने के लिए नीचे क्लिक करें

Pages: 1 2

To Top