Champawat News

ऑपरेशन मर्यादा: उत्तराखंड पुलिस करेगी जंगलों में पार्टी करने वालों के चालान

ऑपरेशन मर्यादा: उत्तराखंड पुलिस करेगी जंगलों में पार्टी करने वालों के चालान

चंपावत: प्रदेश पुलिस द्वारा धार्मिक स्थानों, पब्लिक प्लेस व जंगलों में पार्टी करने वालों पर सख्ती शुरू हो गई है। ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस ने चंपावत के जंगलों व पर्यटक स्थलों पर पार्टी कर रहे 13 लोगों का चालान काटा है। इस कार्रवाई के बाद शराब शौकीनों में हड़कंप मच गया है।

दरअसल पहाड़ी क्षेत्रों की कुछ वीडियो हाल में वायरल हुई हैं। जिनमें पर्यटक स्थलों पर लोग शराब पीते दिख रहे हैं। कई बार धार्मिक स्थलों व अन्य सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने की घटनाएं भी सामने आई हैं। जिस पर अब डीजीपी अशोक कुमार ने एक्शन लेते हुए ऑपरेशन मर्यादा लांच किया है।

Join-WhatsApp-Group

इसी के तहत एसपी लोकेश्वर सिंह ने दिशा निर्देश दिए थे। जिसके बाद जिला पुलिस ने धार्मिक एवं पयर्टन स्थलों की मर्यादा भंग कर पार्टी कर रहे लोगों के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरू की है। रविवार को अमरू बैंड, टिपनटॉप, आठवां मील आदि जगहों पर चेकिंग की गई।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में Curfew को 27 जुलाई तक बढ़ाया जाएगा, बाजार दुकानदारों के नहीं मिलेगी छूट

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी से निकली रोडवेज बस का चालक शराब के नशे में हुआ धुत,बीच रास्ते में ही उतर गए सभी यात्री

ऐसे में करीब 13 लोगों को पकड़ा गया है जो मर्यादा का उल्लंघन कर पार्टी कर रहे थे। पुलिस द्वारा इन सभी के खिलाफ पुलिस अधिनियम की धारा 81 में चालान कर 3550 रुपये का जुर्माना वसूला है। टनकपुर सीओ अविनाश वर्मा के मुताबिक आपरेशन मर्यादा के तहत पर्यटन व धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थलों एवं जंगलों में शराब पीने वालों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।

सीओ से मिली जानकारी के अनुसार टनकपुर बैराज मार्ग, शारदा घाट, बूम एवं पूर्णागिरि मार्ग से सटे जंगलों में चेकिंग जारी है। चम्पावत, बनबसा, लोहाघाट, पाटी, पंचेश्वर, बाराकोट समेत जिले के बाकी इलाकों में भी पुलिस चेकिंग हो रही है। एसपी ने कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: सुरेश रैना के फूफा की हत्या का खुलासा, बरेली से पकड़ा गया मुख्य आरोपी

यह भी पढ़ें: युवा मुख्यमंत्री धामी का फैसला युवाओं को देगा राहत,MBBS इन्टर्न का स्टाईपेंड 17 हजार किया

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में अंडर-19 क्रिकेट ट्रॉयल 22 जुलाई से होंगे,खिलाड़ी पंजीकरण जरूर करें

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी ऊंचापुल निवासी पीयूष तिवारी का यंग स्टार क्रिकेट लीग में हुआ चयन

To Top